HomeOnline Quizस्वास्थ्यशिक्षा/नौकरीराजनीतिसंपादकीयबायोग्राफीखेल-कूदमनोरंजनराशिफल/ज्योतिषआर्थिकसाहित्यदेश/विदेश

पांवटा साहिब में फर्जी ITI का पर्दाफाश, रंगे हाथ दबोचा संचालक

By Sandhya Kashyap

Published on:

Summary

पांवटा साहिब : सिरमौर जिले के पांवटा साहिब उपमंडल में जय परशुराम एडमकेशन एवं कल्चरल इंस्टीच्यूट के नाम से चल रही फर्जी आईटीआई पर पुलिस और तकनीकी शिक्षा विभाग की संयुक्त टीम ने छापेमारी की है। टीम ने छात्रों की एडमिशन करते वक्त संचालक को रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ...

विस्तार से पढ़ें:

पांवटा साहिब : सिरमौर जिले के पांवटा साहिब उपमंडल में जय परशुराम एडमकेशन एवं कल्चरल इंस्टीच्यूट के नाम से चल रही फर्जी आईटीआई पर पुलिस और तकनीकी शिक्षा विभाग की संयुक्त टीम ने छापेमारी की है। टीम ने छात्रों की एडमिशन करते वक्त संचालक को रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने संचालक शम्मी शर्मा को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार तकनीकी शिक्षा विभाग को एक शिकायत मिली थी। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। छापेमारी के दौरान पुलिस ने कम्प्यूटर, मोबाइल व एडमिशन फार्म आदि कब्जे में ले लिए हैं। पिछले 2 वर्ष के दौरान इसमें करीब 200 बच्चों ने एडमिशन लिया है जिनका भविष्य अब अंधकार में चला गया है।

आईटीआई ने तकनीकी शिक्षा विभाग से कोई भी मान्यता हासिल नहीं की थी। तकनीकी शिक्षा विभाग ने इसकी सूचना पहले एसडीएम को दी। इसके बाद पुलिस की टीम के साथ तकनीकी शिक्षा विभाग ने छापेमारी की। इस फर्जी संस्थान ने 200 छात्रों से 20 से 30 हजार रुपए प्रति वर्ष वसूल किए हैं। पांवटा साहिब के डीएसपी बीर बहादुर ने बताया कि संस्थान के संचालक को गिरफ्तार कर धारा 420 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।