पालमपुर : विधानसभा चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी सक्रिय हो गई है। शिमला और ऊना के बाद अब दिल्ली उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और पंजाब मुख्यमंत्री भगवंत मान 31 अगस्त को पालमपुर आ रहे हैं। वह हिमाचल की जनता को चौथी गारंटी देंगे। इससे पहले ये नेता शिमला और ऊना में कार्यकर्ताओं में जोश भर चुके हैं।
आम आदमी पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष सुरजीत ठाकुर ने कहा कि चौथी बड़ी गारंटी प्रदेश की महिलाओं के लिए होगी। यह कार्यक्रम पालमपुर के बुधामल कैसल में होगा। पार्टी की गारंटी भाजपा और कांग्रेस के घोषणापत्र जैसी नहीं होगी, जिन्हें पांच साल तक पूरा न किया जा सके। गारंटी में महिला सशक्तीकरण और महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने की बात होगी।
पार्टी ने पहली गारंटी शिक्षा की दी है। प्रदेश के सभी विद्यार्थियों को अच्छी और निशुल्क शिक्षा देने की बात कही गई है। दूसरी गारंटी निशुल्क उपचार, तीसरी शहीदों के परिजनों को एक करोड़ सम्मान राशि देने की गारंटी दी गई है। चौथी गारंटी मनीष सिसोदिया और भगवंत मान 31 अगस्त को पालमपुर में देंगे।
उन्होंने कहा कि दिल्ली में लोगों को निशुल्क शिक्षा और स्वास्थ्य सुविधा मुहैया कराई जा रही है। लोगों को 300 यूनिट बिजली निशुल्क की गई है। पंजाब में भी सरकार ने पांच महीने में जनता को दी गारंटी पूरी की है। अब आम आदमी पार्टी दिल्ली और पंजाब की तर्ज पर हिमाचल में भी सरकार बनने पर सभी गारंटी को पूरा करेगी।