कांगड़ा : जिला के प्रमुख शक्तिपीठों तथा मंदिरों में प्लास्टिक से बने फूल तथा मालाएं चढ़ाने पर रोक लगा दी गई है। डीसी कांगड़ा डाॅ निपुण जिंदल ने ये आदेश जारी किए हैं। उन्होंने सभी एसडीएम्स को इन आदेशों पर अमल करवाने को कहा है।
डीसी ने कहा कि प्लास्टिक कचरे का सही निपटारा न होने से पर्यावरण प्रदूषित हो रहा है। इस वजह से मंदिरों में प्लास्टिक से निर्मित फूल चढ़ाने पर रोक लगाई गई है। सभी मंदिरों में श्रद्वालुओं को जागरूक करने के लिए साइन बोर्ड भी लगाए जाएंगे।
डाॅ जिंदल ने कहा कि जिला में सिंगल यूज प्लास्टिक पर प्रतिबंध को कड़ाई से लागू करने के लिए अधिकारी बाजारों में रैगुलर चैकिंग करेंगे। उन्होंने कहा कि ग्रामीण तथा शहरी क्षेत्रों में स्वच्छ भारत मिशन के तहत लोगों को जागरूक किया जा रहा है तथा कूड़ा कचरा प्रबंधन संयंत्र भी स्थापित किए जा रहे हैं।