कुल्लू : फोरलेन संघर्ष समिति ने वीरवार को डीसी दफ्तर घेरा। इससे पहले समिति ने ढालपुर में जलसे का आयोजन किया। इस विरोध प्रदर्शन में समिति को कांग्रेस और आम आदमी पार्टी का भी समर्थन मिला। इन सियासी दलों के पदाधिकारियों ने जलसे और प्रदर्शन में भी भाग लिया।
जलसे के बाद ढालपुर मैदान से लेकर डीसी दफ्तर तक रैली निकाली और डीसी को मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा।
इस मौके पर अधिवक्ता महेंद्र ठाकुर, अजय कंवर, देवेंद्र शर्मा, सेस राम, अनुराग, अरुण शर्मा व देवेंद्र नेगी सहित कई लोग मौजूद रहे।
फोरलेन संघर्ष समिति अध्यक्ष दिनेश सेन ने कहा कि दोनों सरकारों ने अपने चुनाव घोषणा पत्रों में वायदे किए थे लेकिन वे पूरे नहीं किए। फोरलेन के लिए जमीन का 4 गुना मुआवजा मिलना था लेकिन वह भी नहीं मिला। ऊपर से टोल प्लाजा थोपकर और मुसीबतें खड़ी कर दीं।
उन्होंने कहा कि बीते रोज भी कुल्लू में मुख्यमंत्री आए। हमने उन्हें अपनी मांगों से अवगत कराया, लेकिन खाली आश्वासन के अलावा और कुछ नहीं मिला। उन्होंने कहा कि मांगें न मानने वाली सरकार को सबक सिखाएंगे।