HomeOnline Quizस्वास्थ्यशिक्षा/नौकरीराजनीतिसंपादकीयबायोग्राफीखेल-कूदमनोरंजनराशिफल/ज्योतिषआर्थिकसाहित्यदेश/विदेश

अंडर 19 बालिका वर्ग खेलकूद प्रतियोगिता का समापन, बलदेव तोमर ने बतौर मुख्यातिथि की शिरकत 

By Sandhya Kashyap

Published on:

Summary

शिलाई (कंवर ठाकुर): वरिष्ठ माध्यमिक मॉडल स्कूल शिलाई के प्रांगण में चल रही खंड शिलाई की अंडर 19 बालिका वर्ग खेल कूद  प्रतियोगिता  का समापन हो गया है। प्रतियोगिता के समापन पर उपाध्यक्ष खाद्य एवं आपूर्ति विभाग हिमाचल प्रदेश बलदेव तोमर बतौर मुख्यातिथि रहे। स्कूली छात्राओं ने मुख्य अतिथि के ...

विस्तार से पढ़ें:

शिलाई (कंवर ठाकुर): वरिष्ठ माध्यमिक मॉडल स्कूल शिलाई के प्रांगण में चल रही खंड शिलाई की अंडर 19 बालिका वर्ग खेल कूद  प्रतियोगिता  का समापन हो गया है। प्रतियोगिता के समापन पर उपाध्यक्ष खाद्य एवं आपूर्ति विभाग हिमाचल प्रदेश बलदेव तोमर बतौर मुख्यातिथि रहे। स्कूली छात्राओं ने मुख्य अतिथि के स्वागत में स्वागत गीत प्रस्तुत किया। जिसके बाद मुख्यतिथि ने कबड्डी प्रतियोगिता के फाइनल में पहुँची वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला शिलाई और वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बांदली-ढाढस टीम खिलाड़ियों को आशीर्वाद दिया तथा फाइनल मैच की शुरुआत की गई। प्रतियोगिता के अंतिम मैच के बाद माँ सरस्वती के समक्ष मुख्य अतिथि ने दीप प्रज्वलित किया तथा स्कूली छात्राओं द्वारा बंदेमातरम की प्रस्तुति के बाद विजेता टीमो को मुख्यातिथि के द्वारा पुरुस्कार वितरण किया गया।

उपाध्यक्ष खाद्य एवं आपूर्ति निगम बलदेव तोमर ने अपने संबोधन ने बताया कि खेल सबके जीवन मे बहुत महत्वपूर्ण है, तथा सभी बच्चों को खेलो में भाग लेना चाहिए । उन्होंने अंडर 19 गर्ल्स टूर्नामेंट की छात्राओं को शुभकामनाएं दी और कहा कि आज लड़कियां प्रदेश मे ही नही बल्कि देश और विश्व भर में खेलों के क्षेत्र में नाम रोशन कर रही है। बीते समय में स्कूलों व अन्य कई परिस्थितियों की बजह से महिला पीछे रह जाती थी लैकिन समय बदल चुका है, आज देश के सर्वोच्च पद पर एक महिला विराजमान है।

अंडर 19 वर्ग खण्ड स्तरीय प्रतियोगिता के समापन दिवस पर कबड्डी का फाइनल मैच बहुत रोमांचक रहा। फाइनल में पहुची दोनों टीमो के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिला । मैच का समय समाप्त होने पर दोनों टीमें बराबरी पर रही, जिसके बाद ऑफिसियल ने दोनों टीमो को पांच पांच रेड का मौका दिया । इसमें भी दोनों टीमो ने बराबर अंक लिए और मुकाबला फिर टाई हो गया। दोनों टीमो को फिर एक दफा गोल्डन डेट दी गई जिसमें बांदली ढाढस टीम को एक रेड का मौका मिला । जिसमे शिलाई की टीम ने रेडर खिलाड़ी को आउट करके मैच अपने नाम किया।

 प्रतियोगिता में शिलाई खंड के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला द्राबिल, कंडियारि, टिम्बी, शिलाई, रोहनाट, कोटि बोंच, खड़खाह, जरवा जुनेली, मिल्लाह, नैनीधार सहित 16 स्कुलों के 261  छात्राएँ भाग लिया।

वॉलीबॉल में सीसे स्कूल रोनहाट प्रथम तथा नैनीधार द्वतीय, खो-खो में हलाह  प्रथम व द्राबिल द्वतीय, बैडमिंटन में रोनहाट प्रथम व कंडियारी द्वितीय, योगा में कंडियारी प्रथम व दाया द्वितीय, भाषण में शिलाई प्रथम, बंदली-ढाढस और बकरास द्वितीय व द्राबिल तृतीय, एकल गान में शिलाई प्रथम रहा, समूह गान में मिल्लाह प्रथम व शिलाई द्वतीय, फोक डांस में द्राबिल प्रथम व बंदली-ढाढस द्वितीय, वन एक्ट प्ले में बंदली ढाढस प्रथम व द्राबिल द्वितीय, ऑर्केस्ट्रा में द्राबिल प्रथम तथा बकरास ने द्वितीय स्थान हासिल किया।

इस मौके पर क्रीड़ा प्रभारी खजान वर्मा, शिलाई स्कूल के प्रभारी रमेशचंद, पंचायत प्रधान शीला नेगी, जीएस नेगी,जव्हार देसाई, देवेंद्र नेगी, इंदर सिंह चौहान, सहित 16 स्कूल के प्रभारी छात्र व गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now