मंडी : जिले के सरकाघाट उपमंडल की पंचायत चोलथरा के गांव कोठी से संबंध रखने वाले अखिल आर्य को बहुराष्ट्रीय निजी कंपनी अमेजन द्वारा यूएस सियेटल में 2.48 लाख यूएस डॉलर जोकि भारतीय मुद्रा अनुसार 1.95 करोड़ रुपए के बराबर हैं, वार्षिक पैकेज की पेशकश की है।
अखिल ने नॉन मेडिकल में 12वीं कक्षा की पढ़ाई जवाहर नवोदय विद्यालय हमीरपुर से जबकि एनआईटी हमीरपुर से कम्प्यूटर साइंस में बीटैक की है। इसके पश्चात एनआईटी हमीरपुर से ही कैंपस प्लेसमैंट के माध्यम से इनका चयन रिलायंस इंडस्ट्रीज मुम्बई के लिए हुआ था। यहीं से अखिल डाटा साइंस में एमएस के लिए जॉर्जिया स्टेट यूनिवर्सिटी, टलांटा यूएस में शामिल हो गए और वहां उनको स्कॉलरशिप मिली थी, जिसमें इनकी 100 प्रतिशत फीस वैव ऑफ हो गई थी। वर्तमान में अखिल यूएस में ही अध्ययन कर रहा है।