मंडी : जिला के द्रंग विधानसभा क्षेत्र के तहत बागी नाले में आई बाढ़ में बहे लोगों की तलाश जारी है। एनडीआरएफ, पुलिस और स्थानीय लोग बाढ़ में बह गए लोगों की तलाश में जुटे हुए हैं। बागी से लेकर पुराने कटोला तक एक बहुत बड़े लंबे क्षेत्र में लापता लोगों की तलाश की जा रही है। रविवार को बारिश थमने और धूप निकलने के बाद सर्च ऑपरेशन में तेजी आई है। एनडीआरएफ के जवान सुबह से आठ टोलियों में अलग-अलग जगहों पर लापता लोगों की तलाश में जुटे हुए हैं।
बता दें शुक्रवार की रात बागी खड्ड में बादल फटने के बाद बाढ़ आ गई थी। बाढ़ ने बागी से लेकर पुराने कटोला तक खूब कहर बरपाया है। बाढ़ में दर्जनों गाड़ियां बह गई। लोगों के घर क्षतिग्रस्त हो गए, तो वही संदोआ गांव का एक पूरा परिवार और शैगली की एक महिला बाढ़ में लापता हो गई थी। शनिवार को सर्च अभियान के दौरान संदोआ गांव के दो बच्चों के शव बरामद हो गए थे, जबकि अभी भी इस परिवार के चार सदस्यों की तलाश जारी है। वहीं से शेगली से लापता हुई महिला की भी तलाश में एनडीआरएफ की टीम जुटी हुई है।
डीसी मंडी अरिंदम चौधरी ने बताया सर्च अभियान जारी है। एनडीआरएफ के साथ ही प्रशासन की अन्य टीमें भी लापता लोगों की तलाश में जुटी हुई हैं। इसके साथ ही जहां जहां अन्य जगहों को नुकसान हुआ है, उसका भी आकलन किया जा रहा है।