HomeOnline Quizस्वास्थ्यशिक्षा/नौकरीराजनीतिसंपादकीयबायोग्राफीखेल-कूदमनोरंजनराशिफल/ज्योतिषआर्थिकसाहित्यदेश/विदेश

MBBS प्रशिक्षुओं की कार पलटी, एक की मौत, चार घायल 

By Sandhya Kashyap

Published on:

Summary

मंडी : जिला के नाचन के बग्गी के समीप खियुरी बीबीएमबी नहर टनल के समीप देर रात एमबीबीएस प्रशिक्षुओं की कार ढांक से लुढ़कने के कारण एक एमबीबीएस प्रशिक्षु की मौके पर मौत हो गई। जबकि एक अन्य छात्रा को चंडीगढ़ पीजीआई रेफर कर दिया गया है। कार में पांच ...

विस्तार से पढ़ें:

मंडी : जिला के नाचन के बग्गी के समीप खियुरी बीबीएमबी नहर टनल के समीप देर रात एमबीबीएस प्रशिक्षुओं की कार ढांक से लुढ़कने के कारण एक एमबीबीएस प्रशिक्षु की मौके पर मौत हो गई। जबकि एक अन्य छात्रा को चंडीगढ़ पीजीआई रेफर कर दिया गया है। कार में पांच प्रशिक्षु सवार थे। घटना देर रात करीब 12 बजे के बाद की बताई जा रही है। 

मृतक की पहचान अचला कैंथला निवासी शिमला बताई जा रही। जबकि चंडीगढ़ रेफर की गई छात्रा आकांक्षा पुत्री वीरेंद्र राणा निवासी भंगरोटू, युवराज, सोनम और एक अन्य छात्रा घायल बताई जा रही है। बताया जा रहा है कि प्रशिक्षु डॉक्टर खियुरी टनल की और घूमने जा रहे थे। जिस दौरान यह हादसा हुआ है।

कार सवारों की पहचान हरीतिका वर्मा पुत्री संजय कुमार उम्र 23 वर्ष, गांव अब्दुल्लापुर डाकघर जमानाबाद तहसील और जिला कांगड़ा, अंकिता पुत्री वीरेंद्र राणा उम्र 23 साल हाउस नंबर4/3 बीपीओ  आईका वंगला तहसील पालमपुर जिला कांगड़ा, युवराज पुत्र जोगिंदर सिंह उम्र 24 साल हाउस नंबर 300 वार्ड नंबर 40 पावर हाउस रोड हनुमानगढ़ राजस्थान, सोनम पुत्री रमेश कुमार उम्र 25 साल, गांव चौक डाकघर भंगरोटू तहसील बल्ह जिला मंडी को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज से पीजीआई रेफर किया गया है।

एसपी शालिनी अग्निहोत्री ने बताया कि सुबह तीन बजे बल्ह पुलिस स्टेशन में हादसे कि सूचना मिली थी। जन्मदिन सेलिब्रेट करने सभी रात देर रात निकले थे। हादसा हो गया। घायल प्रशिक्षु ने सूचना किसी परिचित को दी और उसने बल्ह पुलिस स्टेशन में फोन किया।