बिलासपुर : केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण और युवा सेवाएं खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में दूरदर्शन का प्रसारण अब 24 घंटे होगा। इस संदर्भ में पूरा खाका तैयार किया जा रहा है। बिलासपुर जिला के चार मुख्य प्रोजेक्ट किरतपुर-नेरचौक फोरलेन, भानुपल्ली-बिलासपुर-बैरी रेलवे लाइन, राजकीय हाइड्रो इंजीनियरिंग कालेज और एम्स का कार्य तेज गति से जारी है। एम्स का उद्घाटन करने के लिए अगले माह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिलासपुर आ रहे हैं।
अनुराग ठाकुर ने कहा कि बिलासपुर तक 52 किलोमीटर लंबी ब्रॉडगेज लाइन का निर्माण किया जा रहा है। अगले दो साल में यह रेलवे लाइन बिलासपुर पहुंच जाएगी, जिसके लिए तेज गति से काम किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सामरिक दृष्टि से अत्यंत महत्त्वपूर्ण इस प्रोजेक्ट की अब तक की प्रगति पर निर्माता कंपनी प्रबंधन से प्रेजेंटेशन ली गई है।
इसी प्रकार फोरलेन की भी प्रेजेंटेशन ली गई है। यानी रेलवे व फोरलेन दोनों प्रोजेक्टों का कार्य अगले साल पूरा करने के लिए दिन रात काम किया जा रहा है। एम्स का जिक्र करते हुए अनुराग ठाकुर ने कहा कि एम्स का ज्यादातर कार्य पूरा हो चुका है और अगले महीने प्रधानमंत्री द्वारा इसका उद्घाटन करवाया जाएगा।
इसी के साथ बंदलाधार पर स्थापित किए गए राजकीय हाइड्रो इंजीनियरिंग कालेज का कार्य पूरा होने के बाद कक्षाएं भी शुरू हो चुकी हैं। उनका फोकस अब इंडोर स्टेडियम पर है। उन्होंने कहा कि राज्य को खेल हब के रूप में विकसित किया जा रहा है। इस दौरान उनके साथ खाद्य आपूर्ति मंत्री राजेंद्र गर्ग, सदर विधायक सुभाष ठाकुर और झंडूता के विधायक जेआर कटवाल के साथ पूर्व विधायक रणधीर शर्मा आदि मौजूद रहे।