पांवटा साहिब : अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायालय की मांग को लेकर बार एसोसिएशन ने अनिश्चितकाल के लिए धरना शुरू कर दिया है। इससे सोमवार को पांवटा साहिब की अदालतों में कार्य प्रभावित रहा।
बार एसोसिएशन के अध्यक्ष राजेंद्र शर्मा ने कहा कि लंबे समय से यह मांग की जा रही है। पांवटा साहिब में स्थायी रुप से अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायालय शुुरू करने की मांग को प्रदेश के मुख्यमंत्री और उच्च न्यायालय के न्यायाधीश तक पुरजोर तरीके से मांग उठाई जाती रही है ताकि पांवटा साहिब और शिलाई विस क्षेत्र के लोगों को सुविधा मिलेगी। कई दूरदराज गांवों के लोगों को 100 से 150 किमी दूर नाहन जाना पड़ता है।
प्रदेश के पांच सौ लंबित मामलों वाले सुंदरनगर और सरकाघाट समेत कई स्थलों पर तो एडीजे कोर्ट खोले गए हैं लेकिन 2000 से 3000 लंबित मामलों वाले पांवटा साहिब में मांग को पूरा नहीं किया जा रहा है। इस मांग को लेकर गंभीरता नहीं दिखाई जा रही है। उन्होंने कहा कि एक्शन कमेटी की पिछली बैठक में मांग पूरी नहीं होने पर आठ अगस्त से धरना शुरू करने का फैसला लिया गया था।
सोमवार को बार एसोसिएशन के सभी अधिवक्ताओं ने अनिश्चितकालीन धरना शुरू कर दिया है। इसके चलते अधिवक्ताओं ने किसी भी अदालती कार्यों को नहीं किया।
इस अवसर पर एसोसिएशन पांवटा अध्यक्ष राजेंद्र शर्मा, डीसी खंडूजा, टीएस शाह, एकेसरीन, नंदलाल परवाल, ओपी चौहान, नरेश तोमर, शशीपाल चौधरी, जगदीश नेगी, नरेश चौधरी, प्रदीप सैनी, ज्ञान चौहान, अजय चौहान, मंजीत चौधरी, करन ठाकुर, जवाहर लाल चौधरी, अनुराधा, हिमांशु परवाल और पलविंद्र सिंह मौजूद रहे।