शिमला : प्रदेश में लोगों को अभी मौसम से राहत मिलने के कोई आसार नहीं है। मौसम केंद्र शिमला की ओर से जारी पूर्वानुमान में आठ अगस्त तक जमकर मेघ बरसेंगे और यलो अलर्ट रहेगा।
हालांकि आगामी नौ व दस अगस्त को भी राज्य के अनेक हिस्सों में हल्की से मध्यम दर्जे की वर्षा होने की संभावनाएं है। राज्य में पिछले 24 घंटों में अनेक स्थानों पर वर्षा हुई है, जिसमें सबसे अधिक धर्मशाला में 111 एमएम, पालमपुर में 95, गोहर में 79, रामपुर में 70, बैजनाथ में 58, मंडी व खीरी में 52, गगल में 51, डलहौजी में 41, नारकंडा में 39, पंडोह में 36, मशोबरा में 35, नयनादेवी में 33, ठियोग व जोगिंद्रनगर में 30, मनाली में 23, कोटखाई में 22, चंबा में 21, जंजैहली में 20, सलूणी में 19 मिलीमीटर वर्षा हुई है।
शुक्रवार को सबसे अधिक तापमान ऊना में 35 डिग्री, जबकि केलांग में सबसे कम 12.8 डिग्री सेल्सियस रहा है। मौसम केंद्र शिमला के निदेशक सुरिंद्र पॉल ने बताया कि भारी वर्षा के कारण आवश्यक सेवाओं में व्यवधान हो सकता है।