HomeOnline Quizस्वास्थ्यशिक्षा/नौकरीराजनीतिसंपादकीयबायोग्राफीखेल-कूदमनोरंजनराशिफल/ज्योतिषआर्थिकसाहित्यदेश/विदेश

----

हवा में उड़ता किला है अमेरिकी सेना का यह प्‍लेन, नैंसी पेलोसी को पहुंचाया ताइवान

By Sushama Chauhan

Verified

Published on:

Follow Us

नैंसी पेलोसी बोइंग के जिस जेट पर सवार होकर एशिया की यात्रा पर निकली हैं, वो दरअसल एक मोडिफाइड जेट है

अमेरिकी कांग्रेस की स्‍पीकर नैंसी पेलोसी कब ताइवान पहुंचेंगी सबकी नजरें इस पर टिकी थीं। मंगलवार को चीन को ठेंगा दिखाती हुई पेलोसी ताइपे के शॉन्‍गशन एयरपोर्ट पर लैंड कर गईं जो कि देश का मिलिट्री बेस भी है। नैंसी का प्‍लेन SPAR19 दरअसअल यूएस एयरफोर्स का बोइंग C-40C जेट है जो कि एक सुरक्षित एयरक्राफ्ट माना जाता है।

अमेरिका की सबसे ताकतवर महिला नैंसी पेलोसी ने वो कर दिखाया है जिसके बारे में दुनिया के किसी देश के नेता ने नहीं सोचा था। पेलोसी चीन की धमकियों को नजरअंदाज करती हुईं, ताइवान पहुंच गईं और उन्‍होंने वहां की संसद को भी संबोधित कर डाला। जिस तरह से शॉन्‍गशन एयरपोर्ट पर पेलोसी का स्‍वागत किया गया, वो चीन का खून जलाने वाला था। मंगलवार का दिन अंतरराष्‍ट्रीय घटनाक्रम में एक खास दिन था। लोगों ने नैंसी के प्‍लेन SPAR19 को हर सेकेंड ट्रैक किया और इसकी रियल टाइम जानकारी हासिल की। नैंसी जिस प्‍लेन में सवार थीं वो यूएस एयरफोर्स का बोइंग C-40C जेट है। दिखने में अमेरिकी राष्‍ट्रपति के लिए प्रयोग होने वाले एयरफोर्स वन जैसे दिखने वाले इस प्‍लेन की कई खूबियां हैं।

हवा में उड़ता किला है अमेरिकी सेना का यह प्‍लेन, नैंसी पेलोसी को पहुंचाया ताइवान

नैंसी पेलोसी बोइंग के जिस जेट पर सवार होकर एशिया की यात्रा पर निकली हैं, वो दरअसल एक मोडिफाइड जेट है। इस फ्लाइट को SPAR19 नाम दिया गया और मंगलवार को ये दुनिया की एक ऐतिहासिक फ्लाइट बन गई। जो एयरक्राफ्ट पेलोसी प्रयोग कर रही हैं वो राष्‍ट्रपति को छोड़ अमेरिका के नेताओं को दुनिया के किसी भी हिस्‍से में आधिकारिक दौरे के लिए प्रयोग होता है। इस एयरक्राफ्ट को अमेरिका के टॉप मिलिट्री कमांडर्स, सरकार के मंत्री और अमेरिकी कांग्रेस के सदस्‍य प्रयोग करते हैं। इसके अलावा ये एयरक्राफ्ट दूसरे ऑपरेशनल सपोर्ट मिशन के लिए भी यूज होता है।

सी-40सी बोइंग के कमर्शियल बिजनेस जेट 737-700 जैसा ही है और अंदर से भी ऐसा ही नजर आता है। बस इसके विंग्‍स ही इसे बाकी एयरक्राफ्ट से अलग करते हैं। स्‍टेट ऑफ द आर्ट एवॉनिक्‍स के अलावा इसमें एक इंटीग्रेटेड जीपीएस और फ्लाइट मैनेजमेंट सिस्‍टम है। साथ ही एक इलेक्‍ट्रॉनिक इंस्‍ट्रूमेंट सिस्‍टम और हेड्स अप डिस्‍प्‍ले भी है। इसके सुरक्षा उपकरणों में सबसे खास है ट्रैफिक कलिशन सिस्‍टम और इसकी वेदर रडार। इसके केबिन एरिया में क्रू रेस्‍ट एरिया, विजिटर कंपार्टमेंट्स जिसमें सोने की भी जगहें हैं, दो गैलरी और बिजनेस क्‍लास सीटिंग है जहां पर ऑफिस की तरह टेबल्‍स दी गई हैं।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

इस एयरक्राफ्ट को आप आसमान में उड़ता हुआ ऑफिस कह सकते हैं। एयरक्राफ्ट में सवार होने के बाद भी मिलिट्री कमांडर्स और पेलोसी जैसे बड़े नेताओं का काम नहीं रुक सकता है। ब्रॉडबैंड डाटा से लेकर वीडियो ट्रांसमिट और रिसीव करने तक की सुविधा इसमें दी गई है। कम्‍युनिकेशन पूरी तरह से सुरक्षित है और उसका डाटा कहीं नहीं ट्रांसफर हो सकता है। ऑन बोर्ड इंटरनेट और लैन के अलावा टेलीफोन, सैटेलाइट्स, टीवी मॉनिटर्स और कॉपी मशीन तक इस एयरक्राफ्ट पर मौजूद हैं। इस एयरक्राफ्ट में एक पैसेंजर डाटा सिस्‍टम भी है। एक एयरक्राफ्ट की कीमत करीब 70 मिलियन डॉलर है।

--advertisement--

फ्लाइट रडार 24 की मानें तो मंगलवार को 708,000 लोगों ने नैंसी के प्‍लेन SPAR19 को हर सेकेंड ट्रैक किया और इसकी रियल टाइम जानकारी हासिल की। ताइवान के लिबर्टी टाइम्‍स की तरफ से जैसे ही जानकारी दी गई कि नैंसी स्‍थानीय समयानुसार 10:20 मिनट पर लैंड करने वाली हैं, हर कोई फ्लाइट रडार 24 पर पहुंच गया। ताइवान को अपना हिस्‍सा मानने वाला चीन, नैंसी के इस दौरे से काफी नाराज है। चीन ने अमेरिका को चेतावनी दी है कि इस दौरे के बुरे परिणाम भुगतने पड़ सकते हैं। फ्लाइट रडार 24 काफी पॉपुलर वेबसाइट है और आम दिनों पर करीब 1000 यूजर्स इस पर अपने इंट्रेस्‍ट के एयरक्राफ्ट के बारे में जानकारी हासिल करते हैं जिसमें इमरजेंसी घटना वाली फ्लाइट से लेकर किसी नई फ्लाइट के बारे में भी जानकारी शामिल होती है।