HomeOnline Quizस्वास्थ्यशिक्षा/नौकरीराजनीतिसंपादकीयबायोग्राफीखेल-कूदमनोरंजनराशिफल/ज्योतिषआर्थिकसाहित्यदेश/विदेश

जल शक्ति राजगढ के अंतर्गत 79 पदों के लिए 18 अगस्त तक करें आवेदन

By Sandhya Kashyap

Verified

Published on:

Follow Us

नाहन : जिला सिरमौर के जल शक्ति मंडल शिलाई राजगढ़ के अंतर्गत अंशकालीन आधार पर 79 पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं, जिनमे 20 पैरा पम्प चालक, 10 पैरा फिटर व 49 बहुउद्देशीय कार्यकर्ता की भर्ती की जानी है, जिसके लिए 18 से 45 वर्ष के अभ्यर्थी 1 अगस्त से लेकर 18 अगस्त 2022 शाम 5 बजे तक अधिशासी अभियंता जल शक्ति मंडल राजगढ़ के कार्यालय में अपना आवेदन केवल डाक द्वारा भेज सकते हैं।

यह जानकारी देते हुए अधिशासी अभियंता जल शक्ति मंडल राजगढ़ ने बताया कि पैरा पंप चालक के लिए आवेदन कर्ता दसवीं पास और किसी भी मान्यता प्राप्त औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान से इलेक्ट्रीशियन, वायरमैन, डीजल मैकेनिक, पंप मैकेनिक, मोटर मैकेनिक, पंप ऑपरेटर कम मकैनिक किसी एक से प्रमाण पत्र होना आवश्यक है। इसी प्रकार, पैरा फिटर के लिए आवेदन कर्ता दसवीं पास वह किसी मान्यता प्राप्त औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान से फीटर या प्लंबर का प्रमाण पत्र होना आवश्यक है। इसके अतिरिक्त, बहुउद्देशीय कार्यकर्ता के लिए मान्यता प्राप्त संस्थान से आठवीं पास होना चाहिए। 

उन्होंने बताया कि पैरा पंप चालक व पैरा फिटर को प्रतिमाह 5500 रुपए तथा बहुउद्देशीय कार्यकर्ता को 3900 रूपये मानदेय दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि आवेदक अपने आवेदन पत्र के साथ निर्धारित शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र की छायाप्रति, हिमाचली प्रमाण पत्र की छाया प्रति, चरित्र प्रमाण पत्र, जो संबंधित उप मंडल अधिकारी या तहसीलदार द्वारा जारी किया हो, की छाया प्रति, सभी पदों से संबंधित अनुभव पत्र, जल शक्ति विभाग, पीडब्ल्यूडी सीपीडब्ल्यूडी या किसी पीएसयू द्वारा या आउटसोर्स एजेंसी, जो हिमाचल प्रदेश में जल शक्ति विभाग को सेवाएं देती हो, के संबंधित अधिशासी अभियंता द्वारा जारी किया गया प्रमाण पत्र मान्य होगा। इसके अतिरिक्त, पैरा पम्प चालक व पैरा फिटर के पद के लिए सम्बंधित विभाग द्वारा जारी किया गया नवीनतम बी0पी0एल प्रमाण पत्र ही मान्य होगा।  

आवेदनों की छंटनी निर्धारित शैक्षणिक योग्यता एवं अनुभव प्रमाण पत्र के आधार पर होगी। छटनी किए गए पैरा पंप चालक, पैरा फिटर के कौशल परीक्षण व शारीरिक परीक्षण और बहुउद्देशीय कार्यकर्ता के शारीरिक परीक्षण के लिए अलग से बुलाया जाएगा।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

--advertisement--