HomeOnline Quizस्वास्थ्यशिक्षा/नौकरीराजनीतिसंपादकीयबायोग्राफीखेल-कूदमनोरंजनराशिफल/ज्योतिषआर्थिकसाहित्यदेश/विदेश

----

शिमला के सरकारी अस्पतालों में सातों दिन लगेगी बूस्टर डोज

By Sandhya Kashyap

Verified

Published on:

Follow Us

शिमला : शहर के सरकारी अस्पतालों और स्वास्थ्य केंद्रों में अब कोरोना की बूस्टर डोज सातों दिन लगेगी। स्वास्थ्य विभाग ने इस बाबत निर्देश जारी कर दिए हैं। शुक्रवार को मशोबरा ब्लॉक के तहत सिविल अस्पताल और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में 832 मरीजों को कोरोना वैक्सीन लगाई गई। अभी तक छुट्टी के दिन लोगों को बूस्टर डोज नहीं लग रही थी।

आजादी के अमृत महोत्सव पर इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज (आईजीएमसी), दीनदयाल उपाध्याय (डीडीयू) अस्पताल शिमला के अलावा मशोबरा ब्लॉक के चार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों, एक सिविल अस्पताल और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर 18 से 59 साल के आयु वर्ग के लोगों को बूस्टर डोज लगाई जा रही है।

बीएमओ मशोबरा की ओर से निर्देश जारी किए हैं कि सरकारी अवकाश के दौरान भी यह टीकाकरण जारी रहेगा। स्वास्थ्य केंद्रों में यह टीके मुफ्त में लग रहे हैं। ऐसे में अब बूस्टर डोज लगवाने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ना शुरू हो गई है। रोजाना हर केंद्रों पर 100 से अधिक लोग टीकाकरण के लिए आ रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग को उम्मीद है कि आने वाले कुछ माह में यह टीकाकरण अभियान पूरा कर लिया जाएगा।