HomeOnline Quizस्वास्थ्यशिक्षा/नौकरीराजनीतिसंपादकीयबायोग्राफीखेल-कूदमनोरंजनराशिफल/ज्योतिषआर्थिकसाहित्यदेश/विदेश

----

भारत के 7 खिलाड़ी, जिनका कॉमनवेल्थ गेम्स में गोल्ड मेडल है लगभग पक्का

By Sushama Chauhan

Verified

Published on:

Follow Us

भारतीय इतिहास की सबसे सफल शटलर शामिल सिंधु के पास हर बड़े टूर्नामेंट में मेडल हैं, लेकिन वह CWG के सिंगल्स में गोल्ड नहीं जीत सकीं हैं।

बर्मिंघम कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 का आगाज आज हो जाएगा। टूर्नामेंट के शुरू होने से ठीक पहले भारत को बड़ा झटका लगा। ओलिंपिक जैवलिन थ्रो चैंपियन नीरज चोपड़ा चोट की वजह से बाहर हो गए हैं। हालांकि, इसके बावजूद कई ऐसे धाकड़ एथलीट भारत के पास हैं, जो गोल्ड मेडल ला सकते हैं।

चैंपियन जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा के बर्मिंघम CWG से बाहर होने से भारत का एक गोल्ड मेडल भले ही कम माना जा रहा है, लेकिन इसके बावजूद भारत के पास कई सूरमा एथलीट हैं जो खेलों के महाकुंभ में तिरंगे मान के लिए जान लगा देंगे। शटलर पीवी सिंधु, पहलवान बजरंग पूनिया, बॉक्सर निकहत जरीन जैसे कई स्टार एथलीट हैं, जिनसे देश को गोल्ड मेडल की उम्मीद है। टूर्नामेंट का आगाज आज से होना है, जो 8 अगस्त तक चलेगा।

भारत के 7 खिलाड़ी, जिनका कॉमनवेल्थ गेम्स में गोल्ड मेडल है लगभग पक्का

भारतीय इतिहास की सबसे सफल शटलर शामिल सिंधु के पास हर बड़े टूर्नामेंट में मेडल हैं, लेकिन वह CWG के सिंगल्स में गोल्ड नहीं जीत सकीं हैं। 4 वर्ष पहले उन्हें अपने ही देश की सीनियर साइना नेहवाल से हारकर सिल्वर मेडल से संतोष करना पड़ा था। इस बार वह इसका रंग बदलना चाहेंगी।

भारत के 7 खिलाड़ी, जिनका कॉमनवेल्थ गेम्स में गोल्ड मेडल है लगभग पक्का

बेहद शांत, लेकिन मैट पर उतना ही आक्रामक रवि दहिया 57 किग्रा कैटेगरी में उतरेंगे। ओलिंपक मेडलिस्ट दहिया को गोल्ड का प्रबल दावेदार माना जा रहा है। उन्होंने इसी साल एशियन एशियन चैंपियनशिप में भी गोल्ड जीता है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

तोक्यो ओलिंपिक में तिरंगा का मान बढ़ाने वाली मीराबाई चानू के पास CWG में दो मेडल हैं। 2014 में सिल्वर और 2018 में गोल्ड। वह इस बार भी गोल्ड जीतकर मेडल की हैट्रिक लगाना चाहेंगी।

--advertisement--

भारत के 7 खिलाड़ी, जिनका कॉमनवेल्थ गेम्स में गोल्ड मेडल है लगभग पक्का

तोक्यो ओलिंपिक में ब्रॉन्ज मेडल जीतने वाली लवलीना कोच विवाद को छोड़कर आगे बढ़ना चाहेंगी। उन्होंने इंटरनेशनल लेवल पर अभी तक सिर्फ ब्रॉन्ज ही जीता है तो उनकी कोशिश होगी कि CWG में न केवल अपने मेडल के रंग को बदलें, बल्कि मेडल का खाता भी खोलें।

भारत के 7 खिलाड़ी, जिनका कॉमनवेल्थ गेम्स में गोल्ड मेडल है लगभग पक्का

‘दंगल’ फेम हानिकारक बापू यानी महावीर फोगाट के दामाद बजरंग पूनिया (संगीता फोगाट से शादी की है) ने 2018 में देश को गोल्ड मेडल दिलाया था। फिलहाल वह चोट से उबर चुके हैं तो एक बार फिर गोल्ड की उम्मीद है।

एमसी मेरी कॉम ने लंबे समय तक बॉक्सिंग की दुनिया पर राज किया। हालांकि, अब निकहत जरीन अपने हीरो को फॉलो करते हुए वर्ल्ड चैंपियनशिप बन चुकी हैं। अपने पैशन और जुझारुपन से सभी को दिल जीतने वाली यह स्टार कॉमनवेल्थ गेम्स में तिरंगे की शान बढ़ाने के लिए पूरी जान लगा देगी।

भारत के 7 खिलाड़ी, जिनका कॉमनवेल्थ गेम्स में गोल्ड मेडल है लगभग पक्का

टेबल टेनिस स्टार मनिका बत्रा ने गोल्ड कोस्ट में सिंगल्स के अलावा महिला टीम इवेंट में भी गोल्ड जीता था। 2018 में उनके नाम कुल 4 मेडल थे। तोक्यो ओलिंपिक में हालांकि उन्होंने निराश किया था। यहां एक बार फिर उनसे गोल्ड कोस्ट वाले प्रदर्शन की उम्मीद है।