शिलाई: अधिवक्ता संगठन ईकाई की आपातकाल बैठक अध्यक्ष बलवीर सिंह चौहान की अध्यक्षता में संपन्न हुई है। बैठक में अधिवक्ताओं को आने वाली समस्याओं सहित अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायालय की पांवटा साहिब में स्थाई अदालत खोलने को लेकर प्रस्ताव रखा गया।
इकाई अध्यक्ष बलबीर सिंह ठाकुर ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रदेश मुख्यमंत्री के समक्ष पहले भी कई बार समस्या का समाधान करने को लेकर मामला उठाया गया है। लेकिन धरातल पर कार्यवाही अमल में नहीं लाई गई है। इसलिए अधिवक्ता संगठन 26 जुलाई को शिलाई न्यायालय में माननीय अदालत के समक्ष पेश नहीं होंगे तथा एक दिवसीय सांकेतिक हड़ताल पर जायेंगे।
शिलाई की जनता को पांवटा साहिब में परमानेंट अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायालय की स्थायी अदालत खोलने पर दुर्गम क्षेत्र शिलाई वासियों को बड़ी राहत मिलेगी। शिलाई विधानसभा के लोगों को नाहन जाना पड़ता है। जो अत्यधिक दूर हो जाता है और दो दिन तो आने-जाने में ही लग जाते हैं। साथ ही हजारों रुपए आर्थिक बोझ पड़ रहा है। इसलिए प्रदेश सरकार लोगों की समस्या को प्रमुखता से देखें।
लोगों की मांगों को देखते हुए अधिवक्ता एक दिन की हड़ताल पर जाएगी। यदि जल्दी सरकार समाधान नहीं करती है तो अधिवक्ता संगठन अपने आंदोलन को आगे बढ़ाने पर आगामी बैठक में चर्चा करके रणनीति बनाएंगे।
बैठक में महासचिव अमित ठाकुर, उपाध्यक्ष लोकेश नेगी, पूर्व अध्यक्ष दिग्विजय सिंह ठाकुर,एसआर० चौहान, अनिल नेगी, नीलम चौहान, कपिल शर्मा, रविंदर चौहान, राजेश चौहान, एलआर० ठाकुर सहित अन्य अधिवक्ता उपस्थित रहे।