HomeOnline Quizस्वास्थ्यशिक्षा/नौकरीराजनीतिसंपादकीयबायोग्राफीखेल-कूदमनोरंजनराशिफल/ज्योतिषआर्थिकसाहित्यदेश/विदेश

----

युवक पर दागी गोलियां, बाजू में गोली लगने से  अस्पताल में भर्ती

By Sandhya Kashyap

Verified

Published on:

Follow Us

इंदौरा : डमटाल के पास गांव मोहटली रैंप पर राष्ट्रीय राजमार्ग पर आपसी रंजिश के चलते गाड़ी में सवार होकर आए हमलावरों ने एक नौजवान पर गोलियां दाग दी। एक गोली दाहिने बाजू के पास लगने से जख्मी हालत में विशाल पुत्र सुखदेव राज निवासी सीरत को स्थानीय लोगों और परिजनों ने पठानकोट के निजी अस्पताल पहुंचाया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद इंदौरा अस्पताल जाया गया ।

इंदौरा हास्पिटल में थाना डमटाल के अतिरिक्त प्रभारी रमेश बैंस व उनकी टीम ने घायल युवक का मेडिकल करवाकर बयान दर्ज किए। विशाल ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि वह अपने घर से कार्यालय की तरफ जा रहा था तो मोहटली रैंप के पास गाड़ी में सवार होकर आए हमलावरों ने उस पर गोलियां चला दी, जिसमें सेठी द्वारा चलाई गई गोली उसे नहीं लगी, परंतु अमित द्वारा चलाई गई गोली दाहिने हाथ के पास लगी।

घटना की सूचना मिलते ही पंजाब-हिमाचल के इंटर स्टेट बॉर्डर चक्की पुल के पास पठानकोट पुलिस द्वारा नाके पर वाहनों की गहनता से तलाशी ली गई।

अतिरिक्त थाना प्रभारी डमटाल रमेश बैंस ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि मोहटली रैंप पर लड़ाई-झगड़ा हुआ है, जिस पर तुरंत कार्रवाई करते हुए थाना डमटाल की टीम ने इंदौरा हास्पिटल पहुंच कर घायल के बयान दर्ज किए हैं। एएसपी नूरपुर सुरिंद्र शर्मा ने मामले की पुष्टि की है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

--advertisement--