HomeOnline Quizस्वास्थ्यशिक्षा/नौकरीराजनीतिसंपादकीयबायोग्राफीखेल-कूदमनोरंजनराशिफल/ज्योतिषआर्थिकसाहित्यदेश/विदेश

----

घर से दिन दिहाड़े गहने चोरी, पुलिस ने 24 घंटे में धरे शातिर

By Sandhya Kashyap

Verified

Published on:

Follow Us

कुल्लू : प्रदेश में दिन दिहाड़े शादी के लिए रखे गहनों पर हाथ साफ करने का मामला सामने आया है। मामले में पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए 24 घंटे के भीतर शातिरों को धर दबोचा और चोरी के गहने बरामद कर लिए हैं।

पुलिस सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार 18 जुलाई को पुलिस थाना पतलीकुहल में स्थानीय निवासी सुरेद्र कुमार पुत्र गंगा सिंह गांव रियाड़ा ने चोरी का मामला दर्ज किया गया था।

पुलिस के अनुसार शिकायतकर्ता के घर में आने वाले सप्ताह में उनकी बहन की शादी का आयोजन होना था। घर में रंग रोगन का काम चला हुए था, जिसके लिए शिकायतकर्ता ने उतर प्रदेश के एक व्यक्ति को रंग रोगन का काम करने के लिए रखा था।

तीन चार दिन तक रंग रोगन का काम करने के बाद उस व्यक्ति ने मौका का फायदा उठा कर घर में रखे शादी के गहने चोरी किए व मौका से फरार हो गया। जिसके बाद आरोपी ने अपना मोबाइल नम्बर भी बन्द कर दिया था।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

शिकायत मिलते ही पुलिस थाना पतलीकुहल के मुकेश कुमार ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तकनीकी सहायता व आरोपी की तलाश के लिए साईबर सैल कुल्लू से सम्पर्क किया। बरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जिला कुल्लू के निर्देशानुसार साईबर सैल कुल्लू में आरोपी को पकड़ने के लिए टीम बनी।

--advertisement--

थाना प्रभारी निरीक्षक मुकेश कुमार की अगुवाई में आरोपी को तलाश करना शुरु कर दिया। इस दौरान कई लोगों से शक के आधार पर पूछताछ भी की गई।

साईबर सैल की टीम ने गत रात आरोपी इरशाद पुत्र एम युसूफ अली निवासी जाट नगला जिला बिजनौर उत्तर प्रदेश को कुल्लू के अखाड़ा बाजार से तलाश करके हिरासत में लिया गया व आरोपी द्वारा चोरी किए गए गहने भी सुरक्षित बरामद किए गए।

एसपी कुल्लू गुरुदेव शर्मा ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस ने इस मामले में आरोपी को हिरासत में ले लिया और उसके पास से चोरी किए गहने भी बरामद कर लिए हैं। पुलिस ने इस मामले को 24 घंटे के भीतर ही सुलझा लिया है और आरोपी पुलिस हिरासत में है।