HomeOnline Quizस्वास्थ्यशिक्षा/नौकरीराजनीतिसंपादकीयबायोग्राफीखेल-कूदमनोरंजनराशिफल/ज्योतिषआर्थिकसाहित्यदेश/विदेश

----

हिमाचल में 10 पुलिस अधिकारियों के तबादले, 3 मेडिकल कॉलेजों में प्रिंसिपल की तैनाती

By Sandhya Kashyap

Verified

Published on:

Follow Us

शिमला : हिमाचल सरकार ने मंगलवार को 10 पुलिस अधिकारियों के तबादले किए हैं। हिमाचल प्रदेश पुलिस सेवा कैडर के डीएसपी सोलन रमेश कुमार को डीएसपी ठियोग लगाया गया है। डीएसपी बीबीएमबी सुंदरनगर खजाना राम को डीएसपी बंजार, डीएसपी 6 आईआरबीएन बटालियन धौलाकुआं राम प्रसाद जयसवाल को डीएसपी हमीरपुर, डीएसपी सीआईडी कांगड़ा विकास कुमार धीमान को आईआरबीएन बटालियन बस्सी बिलासपुर, डीएसपी कांगड़ा बलदेव दत्त को डीएसपी सीआईडी कांगड़ा और डीएसपी जुन्गा दुष्यंत सरपाल को डीएसपी बीबीएमबी सुंदरनगर की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

बीबीएमबी 4 आईआरबीएन बटालियन वसूधा सूद को डीएसपी अंब, डीएसपी 3 आईआरबीएन बटालियन संदीप कुमार शर्मा को डीएसपी मंडी, अंडर ट्रांसफर चल रहे लखबीर सिंह को डीएसपी 6 आईआरबीएन बटालियन धौलाकुंआ तथा डीएसपी 5 आईआरबीएन  बटालियन बसी विक्रम सिहं को डीएसपी कांगड़ा लगाया है। मंडी के लिए अंडर ट्रांसफर चल रहे एचपीपीएस अधिकारी सुशांत शर्मा के तबादला आदेश रद्द कर डीएसपी ट्रैफिक शिमला लगाया है।

प्रदेश सरकार ने तीन वरिष्ठ डॉक्टरों को पदोन्नत कर प्रिंसिपल पद पर तैनाती दी है। डॉ. संदीप को मेडिकल कालेज नाहन, डॉ. सीता ठाकुर को इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज (आईजीएमसी) शिमला, डॉ. अजय सूद को मेडिकल कॉलेज चंबा में तैनाती दी है। इसके साथ ही प्रदेश सरकार ने डॉ. रमेश भारती को ओएसडी निदेशालय मेडिकल एजूकेशन (रिसर्च) के पद पर तैनाती दी है। प्रधान सचिव स्वास्थ्य सुभाशीष पांडा की ओर से यह आदेश जारी किए गए हैं। इन्हें 15 दिन के भीतर ड्यूटी ज्वाइन करने को कहा गया है।