HomeOnline Quizस्वास्थ्यशिक्षा/नौकरीराजनीतिसंपादकीयबायोग्राफीखेल-कूदमनोरंजनराशिफल/ज्योतिषआर्थिकसाहित्यदेश/विदेश

----

NTT के पद भरने का जल्द लिया जाएगा निर्णय, मुख्य सचिव ने दिया आश्वासन

By Sandhya Kashyap

Verified

Published on:

Follow Us

शिमला : हिमाचल प्रदेश एनटीटी (नर्सरी प्रशिक्षित अध्यापिका) संघ का प्रतिनिधिमंडल रविवार को भारतीय जनता मजदूर संघ के प्रदेश महामंत्री वीर सिंह भारद्वाज की अगुवाई में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से ओकओवर में मिला। प्रतिनिधिमंडल में नर्सरी प्रशिक्षित अध्यापिका संघ की अध्यक्ष वंदना गौतम, प्रदेश महामंत्री दीपिका ठाकुर, प्रैस सचिव नीता वर्मा, संगठन मंत्री गंगावती व कोषाध्यक्ष धनेश्वरी ठाकुर सहित प्रदेश एनटीटी सदस्य सीमा शर्मा व हीरा ठाकुर सहित कई सदस्यों ने भाग लिया। प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री से प्री-प्राइमरी कक्षाओं को पढ़ाने के लिए एनटीटी अध्यापकों को लगाने की मांग की। 

इस दौरान मुख्यमंत्री ने प्रतिनिधिमंडल को मामले पर मुख्य सचिव आरडी धीमान से मिलने के निर्देश दिए। उसके बाद एनटीटी का प्रतिनिधिमंडल मुख्य सचिव आरडी धीमान से सचिवालय में मिला और संबंधित मुद्दों पर बातचीत की। इस दौरान वीर सिंह भारद्वाज की अगुवाई में आधा घंटा तक मुख्य सचिव के साथ बैठक हुई।

मुख्य सचिव ने आश्वासन दिया है कि शीघ्र ही मामले पर मुख्यमंत्री, शिक्षा मंत्री व शिक्षा विभाग के आलाधिकारियों के साथ बैठक कर एनटीटी के पदों को भरने का निर्णय लिया जाएगा।