HomeOnline Quizस्वास्थ्यशिक्षा/नौकरीराजनीतिसंपादकीयबायोग्राफीखेल-कूदमनोरंजनराशिफल/ज्योतिषआर्थिकसाहित्यदेश/विदेश

----

टिम्बी से नाढों लिंक मार्ग सम्पन होने पर ग्रामीणों ने किया पंचायत का आभार, लोनिवि मंडल के अधीन रखने की मांग

Published on:

Follow Us

कंवर ठाकुर। सिरमौर डेस्क:

सम्पन हुए पंचायतीराज चुनाव ने खण्ड की कई पंचायतों को लिंक सड़क सुविधाएं उपलब्ध करवाई है। जिनमे शिलाई विकास खण्ड की ग्राम पंचायत अश्याडी शामिल है, ग्राम पंचायत के अंदर लिंक सड़क मार्ग टिम्बी से नांढ़ो, क्षेत्र वासियों की दशकों पुरानी समस्या थी जिसका चुवानी आचार संहिता के दौरान समाधान भी निकला और सड़क बनकर पूर्ण भी हुई है। टिम्बी से नांढ़ो लिंक सड़क मार्ग पंचायत के तीन गाँव चियाली, नलेंढी व नांढ़ो के लगभग 300 सौ लोंगो के परिवार को सड़क सुविधा से जोड़ती है ग्रामीणों ने सड़क सुरक्षा उपलब्ध करवाने के लिए लगभग 4 वर्ष पहले सम्बन्धित विभाग को जमीन के अनापति पत्र भी दर्ज करवाए थे लेकिन राजनैतिक दांवपेंच के चक्कर मे सड़क न बन पाई।

टिम्बी से नाढों लिंक मार्ग सम्पन होने पर ग्रामीणों ने किया पंचायत का आभार, लोनिवि मंडल के अधीन रखने की मांग

चुनाव में प्रत्याशी व जितने के बाद प्रधान बने युवा पंचायत प्रधान अनिल चौहान ग्रामीणों के लिए विकास के मसीहा बनकर निकले है जिन्होंने चुनाव होने से पहले ही टिम्बी से नांढ़ो लिंक मार्ग बनाकर ज्वलन्त समस्या का समाधान किया है।

उलेखनीय है कि आजादी से लेकर सम्पन हुए पंचायतीराज चुनाव से पहले तक, सड़क सुविधा से वंचित ग्रामीण लगभग तीन से पांच किलोमीटर का सफर पैदल तय करते रहे, अपनी नगदी फसलें पीठ पर उठाकर सड़क तक पहुचाने के कार्य को घोड़े की तरह करते रहे, ज्वलन्त समस्या को लेकर ग्रामीण विधायक, पूर्व विधायक सहित प्रशासनिक कार्यालयों के दरवाजे खटखटाते रहे, लेकिन ग्रामीणों की समस्या नेताओं व अधिकारियों के खोखले दावों की पोल खोलती रही!

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
टिम्बी से नाढों लिंक मार्ग सम्पन होने पर ग्रामीणों ने किया पंचायत का आभार, लोनिवि मंडल के अधीन रखने की मांग

पंचायत वासियों में ब्लाक समिति के पूर्व उपाध्यक्ष जेलदार राजेन्द्र चौहान, पूर्व उपप्रधान जगत सिंह, जोगेंद्र सिंह, ज्ञान चौहान, जगदीश, चन्द्रमणि, कुलदीप ने पंचायत प्रधान अनिल चौहान का आभार व्यक्त करते हुए बताया कि टिम्बी से नांढ़ो लिंक सड़क मार्ग पंचायत वासियों की मुख्य समस्या का समाधान हो गया है। अब पंचायत की ग्रामसभा से सड़क को लोनिवि विभाग के पास सौपने की कार्यवाही पर मांग रही जाएगी ताकि बरसात से पहले विभाग लिंक सड़क को अपने अधीन रख ले, यह इसलिए भी जरूरी है कि बरसात के मौसम में सड़क बन्द न रहे, पंचायत वासियों को नगदी फसलों को राष्ट्रीयराज मार्ग तक पहुचाने में असुविधाएं न हो, सड़क को पास करवाकर जल्द पक्का करवाने के लिए पंचायत कार्यवाही करें ऐसी मांग रखी जाएगी।

--advertisement--