शिमला : मांगे पूरी नहीं होने से खफा हिमाचल पथ परिवहन निगम(एचआरटीसी) के परिचालक 13 से 22 जुलाई तक क्रमिक अनशन करेंगे। मंगलवार सुबह निगम प्रबंधन के साथ वार्ता में मांगों पर कोई हल नहीं निकलने के बाद एचआरटीसी कंडक्टर यूनियन ने यह फैसला लिया है।
इस दौरान यूनियन ने पंचायत भवन से पुराना बस अड्डा तक रोष रैली भी निकाली और प्रबंधन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।यूनियन के अनुसार 22 जुलाई तक मंडलीय स्तर पर कर्मचारी क्रमिक अनशन पर बैठेंगे।
यदि 22 जुलाई तक भी मांगों पर निर्णय नहीं लिया गया तो कर्मचारी कड़ा फैसला लेने पर मजबूर होंगे।
यूनियन की मांग है कि परिचालकों की वेतन विसंगति को दूर किया जाए। एचआरटीसी के प्रबंध निदेशक को सचिवालय से निर्देश दिए गए हैं कि परिचालकों के साथ उनकी मांगों को लेकर आज ही बैठक करें, ताकि परिचालकों के क्रमिक अनशन को टाला जा सके।