कंवर ठाकुर / सिरमौर डेस्क
निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त सिरमौर डॉ0आर0के0परूथी ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा सक्षिप्त पुनरीक्षण के दौरान मतदाता सूची में दर्ज नये मतदाताओं के लिए ई एपिक को डाउनलोड करने की सुविधा दी है। उन्होंने बताया कि जिला सिरमौर पुनः निरीक्षण के दौरान 3913 ऐसे नए मतदाताओं की सूची भारत निर्वाचन आयोग द्वारा प्रदान की गई है जिनके नाम ईआरओ नेट पर रजिस्टर है जो इस सुविधा का लाभ उठा सकेगें।
उन्होंने बताया कि 6 मार्च व 7 मार्च को जिला के सभी 563 मतदान केन्द्रों, जिला निर्वाचन कार्यालय व निर्वाचक रजिस्टरीकरण अधिकारी कार्यालयों में ई एपिक को डाउनलोड करने का प्रशिक्षण देने के लिए विशेष कैम्प का आयोजन किया जा रहा है। उक्त कैम्प में सभी बूथ लेवल अधिकारी अपने-अपने मतदान केन्द्रों पर नये दर्ज मतदाताओं को बुलाकर ई एपिक डाउनलोड करने में मतदाताओं को सहायता प्रदान करेंगे।
उन्होंने बताया कि नए मतदाता इ एपिक को करने के लिए https://nvsp.in/, https://voterportal.eci.gov.in/ या Voter Helpline Mobile App (Android/iOS) से अपने मोबाईल, लैपटॉप व कम्पयूटर पर डाउनलोड कर सकते है। ई एपिक से नए मतदाता अपना वोटर कार्ड डाउनलोड करने के लिए अपना रजिस्टर मोबाईल नम्बर का इस्तेमाल कर ओटीपी आने के बाद पोर्टल से अपना वोटर कार्ड डाउनलोड कर पाएंगे। डाउनलोड किए गए ई एपिक को मतदाता प्रिट भी करवा सकता है और डिजी लॉकर में भी अपलोड कर सकता है।
उन्होनें बताया कि पूनरीक्षण के दौरान जिला की पांचो विधानसभा क्षेत्र, 55-पच्छाद (अ0जा0), 56-नाहन, 57-श्री रेणुका जी (अ0जा0), 58-पांवटा साहिब और 59-शिलाई में दर्ज कुल 9461 नए मतदाताओं को पी वी सी एपिक पूर्व में ही बूथ लेवल अधिकारियों के माध्यम से वितरित किए जा युके हैं।
उन्हांेने बताया कि चुनाव के दौरान यदि व्यक्ति का पहचान पत्र खो जाए तो वह अपना ई एपिक डाउनलोड कर इसे अपने साक्ष्य के तौर पर प्रस्तुत कर सकते हैं। मतदाता के सत्यापन्न हेतु इसे मान्य दस्तावेज की स्वीकृति प्रदान की गई है।