HomeOnline Quizस्वास्थ्यशिक्षा/नौकरीराजनीतिसंपादकीयबायोग्राफीखेल-कूदमनोरंजनराशिफल/ज्योतिषआर्थिकसाहित्यदेश/विदेश

----

लोक सेवा आयोग ने घोषित किया पर्सनैलिटी टैस्ट का परिणाम

By Sandhya Kashyap

Verified

Published on:

Follow Us

शिमला : हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग ने एमपीपी एंड पावर विभाग के अंतर्गत हिमाचल प्रदेश पावर ट्रांसमिशन कॉरपोरेशन लिमिटेड में असिस्टैंट इंजीनियर (इलैक्ट्रीकल) ई-2 लैवल और असिस्टैंट इंजीनियर (सिविल) ई-2 लैवल के पदों को अनुबंध आधार पर भरने के लिए आयोजित पर्सनैलिटी टैस्ट का परिणाम घोषित कर दिया है।

यह पर्सनैलिटी टैस्ट 4 से 7 जुलाई तक आयोजित किया गया। असिस्टैंट इंजीनियर (इलैक्ट्रीकल) ई-2 लैवल के पदों के लिए हुए पर्सनैलिटी टैस्ट में महेश ठाकुर, रोहित भारद्वाज, आशीष रावत, रजत चौहान, अश्वनी मेहता, राजेश कुमार व शीतल मन्हास उत्तीर्ण हुए। इसके अलावा असिस्टैंट इंजीनियर (सिविल) ई-2 लैवल के पदों के लिए हुए पर्सनैलिटी टैस्ट में प्रीक्षित, आतीश राजटा, नितिन, सुभम कौशल, कुनाल शर्मा व देवेंद्र कुमार उत्तीर्ण हुए।

इन चयनित उम्मीदवारों के नाम नियुक्ति के लिए संबंधित विभाग/निगम को प्रेषित कर दिए गए हैं। यह जानकारी आयोग के सचिव देवेंद्र कुमार रतन ने दी। उन्होंने बताया कि उत्तीर्ण उम्मीदवारों की सूची आयोग की वैबसाइट पर उपलब्ध करवा दी है।