HomeOnline Quizस्वास्थ्यशिक्षा/नौकरीराजनीतिसंपादकीयबायोग्राफीखेल-कूदमनोरंजनराशिफल/ज्योतिषआर्थिकसाहित्यदेश/विदेश

----

स्नोमैन डाक कर्मी प्रेम लाल को मिला मेघदूत पुरस्कार

By Sandhya Kashyap

Verified

Published on:

Follow Us

रोजाना बर्फ में तय करते है 32 किमी की दूरी

केलांग : बर्फबारी के साथ हर मौसम में लाहौल जैसे दुर्गम इलाके में रोजाना 32 किमी की दूरी तय करने वाले डाक कर्मी को केंद्र सरकार ने मेघदूत पुरस्कार से सम्मानित किया है। लाहौल के गौशाल निवासी डाक विभाग में तैनात प्रेमलाल को प्रतिष्ठित मेघदूत पुरस्कार से नवाजा गया। 

वह घाटी के दूर-दराज के लोगों को डाक भेजने के लिए रोजाना 32 किलोमीटर की दूरी तय करते हैं। दिल्ली में केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने उन्हें प्रतिष्ठित मेघदूत सम्मान से अलंकृत किया। देश में 1984 से शुरू इस पुरस्कार में कर्मचारियों के समग्र प्रदर्शन और उत्कृष्टता के लिए राष्ट्रीय स्तर पर डाक विभाग की सर्वोच्च मान्यता है। 
यह पुरस्कार आठ अलग-अलग श्रेणियों में प्रदान किया जाता है और इसमें एक पदक, प्रमाण पत्र और 21,000 रुपये का नकद पुरस्कार दिया जाता है। केंद्रीय संचार मंत्री अश्विनी वैष्णव के हाथों सम्मान पाकर उत्साहित प्रेमलाल ने अपने क्षेत्र के लोगों के लिए काम करते रहने का संकल्प लिया। 

वह मंडी मंडल में मेल रनर के पद पर तैनात हैं। लाहौल की उदयपुर-सलग्रां मेल लाइन करीब 32 किमी की दूरी तक फैली हुई है। सर्दियों के दौरान बर्फबारी के बीच हिमस्खलन गिरने का खतरा हमेशा बना रहता है। खराब मौसम के बावजूद वह आगे बढ़ते हुए जोखिम और खतरे से खेलते हुए अपनी दैनिक यात्रा को निर्बाध रूप से पूरा करता है।