पावंटा साहिब (संजीव कपूर) : उपमंडल मे विश्व हिंदू परिषद एवं बजरंग दल पावंटा इकाई ने आज कन्हैया लाल की हत्या पर शहर में आक्रोश रैली निकाली । सबसे पहले दोनों दल पावंटा साहिब के गीता भवन के पास एकत्रित हुए, जहां से मुख्य बाजार, इंद्रा मार्केट से होते हुए SDM कार्यालय पहुंचे। जहाँ उन्होंने SDM पावंटा विवेक महाजन के माध्यम से महामहिम राष्ट्रपति को ज्ञापन सौंपा ।
जिसमें उन्होंने राजस्थान की गहलोत सरकार को बर्खास्त कर शीघ्र ही राष्ट्पति शासन लागू करने, कन्हैया लाल हत्याकांड की CBI जांच, भारत में सक्रिय आंतकवादी संगठन, SIMI, PFI को बैन करने की मांग की । हत्या मे शामिल लोगों को फांसी की सजा की मांग के साथ – साथ मृतक के परिवार को 5 करोड़ की राशि की मांग की।
इस आक्रोश रैली में सैंकड़ों लोंगो ने भाग लिया। रैली में दोनों संगठनों ने संयुक्त रूप से जिहादी आंतकवादी का पुतला भी फूंका । रैली के रूप में उन्होंने शहर के चारो ओर चक्कर लगाए। रैली में विश्व हिंदू हिमाचल प्रदेश के मठ मंदिर प्रमुख, दीपक भंडारी, उपाध्यक्ष नरेंद्र शर्मा (फौजी), जिला महामंत्री इंजीनियर विभोर कुमार, सह मंत्री सुनील चौधरी, एवं बजरंग दल के जिला संयोजक किशोरी लाल, प्रखंड सरंक्षक ठाकुर सुशील तोमर शामिल थे।
गौरतलब है राजस्थान के उदयपुर में दो लोगों ने दर्जी कन्हैया लाल की दिन दहाड़े हत्या कर दी थी । हत्यारों ने हत्या करने का वीडियो भी वायरल किया। वो दुकान पर कपड़े सिलवाने के बहाने घुसे और उसकी गला काटकर हत्या कर दी थी। कन्हैया लाल ने नूपुर शर्मा का समर्थन किया था।