हमीरपुर : हिमाचल प्रदेश के प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय ने मंगलवार को शिक्षा खंड भोरंज और हमीरपुर के बहुउद्देश्यीय वर्करों की काउंसलिंग के परिणाम घोषित कर दिए गए हैं। शिक्षा खंड भोरंज की 67 पाठशालाओं के लिए 695 अभ्यर्थियों में से 64 अभ्यर्थी चयनित हुए हैं, जबकि तीन अभ्यर्थियों का परिणाम दस्तावेजों में खामियों के चलते लंबित है। शिक्षा खंड हमीरपुर से 55 पाठशालाओं के लिए 373 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था।
इनमें से 51 अभ्यर्थी चयनित हुए हैं। जबकि, चार अभ्यर्थियों का परिणाम पूर्ण दस्तावेज न होने के कारण लंबित है। इन अभ्यर्थियों का परिणाम दस्तावेज जमा करवाने पर घोषित का दिया जाएगा।
खंड प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी हमीरपुर मदन लाल का कहना है कि शिक्षा खंड भोरंज, हमीरपुर के मल्टी टास्क वर्करों के परिणाम घोषित कर दिए गए हैं। चयनित अभ्यर्थी 29 जून से अपने अपने स्कूलों में सेवाएं शुरू करेंगे। वहीं, जिन अभ्यर्थियों का परिणाम लंबित है वह दस्तावेज जमा करवाने के उपरांत सेवाएं शुरू करेंगे।