HomeOnline Quizस्वास्थ्यशिक्षा/नौकरीराजनीतिसंपादकीयबायोग्राफीखेल-कूदमनोरंजनराशिफल/ज्योतिषआर्थिकसाहित्यदेश/विदेश

PWD सड़क को बजरी स्टोरेज बना कर चल रहा है क्रेशर प्लांट का व्यापार

By Sandhya Kashyap

Verified

Updated on:

Follow Us

विभागीय नोटिस के बाद भी सड़क किनारे डंप हो रही है क्रशर प्लांट से तैयार बजरी

रोनहाट : लोक विभाग निर्माण मण्डल शिलाई के अंतर्गत आने वाले उपमण्डल रोनहाट से हरिपुरधार, सोलन सड़क पर अजोरोली के समीप लगे निजी क्रेशर प्लांट ने पीडब्ल्यूडी सड़क को लाखों का नुकसान पहुचाया है। पीडब्लूडी रोड से मात्र 200 मीटर ऊपर बने क्रेशर प्लांट से तैयार बजरी  कई वर्षों से सड़क किनारे डंप की जा रही है, तथा सड़क किनारे से ही बजरी का व्यापार चल रहा है। 

कुछ महीने पहले जहाँ क्रेशर प्लांट तक सड़क बनाए जाने से निकले मलबे को पीडब्लूडी रॉड पर डालने से लगभग 100 मीटर सड़क पूर्णतय क्षतिग्रस्त हो चुकी है। वहीं प्लांट में तैयार बजरी लगभग 2 किलोमीटर तक सड़क के किनारे डंप बारीक बजरी से सड़क की मेटलिंग उखाड़ चुकी है। जिसको पक्का करने के लिए सरकारी खजाने से लाखों रूपए खर्च किये गए हैं।

पीडब्ल्यूडी उपमण्डल रोनहाट कनिष्ठ अभियंता लाल सिंह ने बताया कि अजरोली के समीप बने क्रेशर प्लांट से तैयार बजरी को सड़क के किनारे उतारने का सिलसिला लगातार चल रहा है, विभाग द्वारा संबंधित मामले में क्रेशर प्लांट को नोटिस पहले ही भेजा जा चुका है तथा कई बार प्लांट मालिक यशपाल चौहान को फ़ोन के माध्यम से भी सूचित किया गया है।

क्रशर प्लांट में तैयार बजरी ढलान को जरिया बना कर सीधा सड़क तक पहुचाया जाता है, बजरी को टिप्पर द्वारा पीडब्लूडी सड़क के किनारे ढेर लगाए जाते है। रॉड पर लगे ढेर के दोनों तरफ खड़े दर्जनों वाहनों को घंटों सड़क खुलने का इंतजार करने शिकायतें कई मर्तबा मिली है।