HomeOnline Quizस्वास्थ्यशिक्षा/नौकरीराजनीतिसंपादकीयबायोग्राफीखेल-कूदमनोरंजनराशिफल/ज्योतिषआर्थिकसाहित्यदेश/विदेश

----

लडकियां, लड़कों से कम नही, सभी महिलाएं सरकार की स्कीमों का उठाएं फायदा: बाला शर्मा

Published on:

Follow Us

कँवर ठाकुर / सिरमौर डेस्क:

बालविकास विभाग वृत जाखना द्वारा प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना विषय पर ग्राम पंचायत शरली मानपुर के सभागार में एक दिवसीय जागरूक शिविर का आयोजन किया गया है शिविर की अध्यक्षता ग्राम पंचायत प्रधान विनीता चौहान द्वारा की गई। सुपरवाइजर बाला शर्मा ने महिलाओं को पिएमएमवीवाई पर विस्तृत जानकारी दी साथ ही बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ, बेटी है अनमोल, मदर टेरेसा, मुख्यमंत्री कन्यादान योजना इत्यादि के बारे में विस्तृत जानकारी दी है।जबकि जागरूक शिविर में ग्राम पंचायत शरली मानपुर की प्रधान विनीत चौहान द्वारा 12 हजार की एफडी से तनुजा व ललिता को समानित किया गया ।

लडकियां, लड़कों से कम नही, सभी महिलाएं सरकार की स्कीमों का उठाएं फायदा: बाला शर्मा

सुपरवाइजर बाला शर्मा ने महिलाओं जागरूक करते हुए बताया कि प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना की लाभार्थियों को पांच हजार रुपये की राशि तीन किस्तों में दी जाती है, पहली एक हजार रुपये की किस्त गर्भावस्था धारण के दौरान, दूसरी किस्त दो हजार रुपये तथा महिला के टीकाकरण के दौरान और तीसरी किस्त दो हजार रुपये बच्चे के पैदा होने और उसके टीकाकरण के दौरान दी जाती है, महिला सही प्रकार का पौष्टिक आहार ले, जिससे जच्चा, बच्चा दोनों सुरक्षित और स्वस्थ रहेसकें, आज लड़का, लड़की में भेद नहीं है, लड़कियों को भी लड़कों के सम्मान आगे बढऩे के समान अवसर देने चाहिए, क्षेत्र की कई महिलाएं इस योजना के तहत लाभान्वित हुई है!

इस अवसर पर उपप्रधान दलीप सिंह व भूतपूर्व प्रधान जंगलों देवी, वार्ड सदस्य , गुद्दीमानपुर की प्रधान गुड्डी देवी, उमा देवी, रीना देवी, इंदिरा देवी, तनुजा लक्ष्मी देवी, नीमा देवी, नीलम देवी, सरिता देवी सहित पंचायत की महिलाएं व क्षेत्रवासी मौजूद रहे।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

--advertisement--