सिरमौर डेस्क:
एसएमसी अध्यक्ष राय सिंह ने जारी प्रेस व्यान में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर और शिक्षा मंत्री गोविन्द ठाकुर से गुजारिश की है कि एसएमसी अध्यापकों को सम्मान जनक बेतन मिलना चाहिए!
अध्यक्ष राय सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि 2525 एसएमसी अध्यापक पिछले 8 वर्षों से सेवाएं दे रहे है परंतु सरकार ने स्थाई नीति नहीं बनाई है । जिस प्रकार पीटीए, पीएटी, उर्दू, पंजाबी अध्यपकों के लिए स्थाई नीति बनाई गई उसी तर्ज पर एसएमसी अध्यपकों के लिए स्थाई नीति बनाना अनिवार्य है, प्रदेश सरकार से मांग की जाती है कि सरकार बजट सत्र में एसएमसी के लिए स्थाई नीति बनाकर सोतेला होने का दंश हमेशा के खत्म कर देगी!
यदि प्रदेश सरकार स्थाई नीति नहीं बनाती है तो सभी एसएमसी शिक्षक सड़कों पर उतर कर आंदोलन करेगें तथा अपने अधिकारों की लड़ाई के लिए प्रदेशभर में लामबंध हो जाएगे!