मंडी : अटल मेडिकल यूनिवर्सिटी नेरचौक की ओर से सत्र 2022-23 के लिए जुलाई में नर्सिंग की प्रवेश परीक्षा करवाने का निर्णय लिया गया है। अगस्त में काउंसलिंग और तीन सिंतबर से पहले दाखिला प्रक्रिया पूरी करने का भी फैसला लिया गया है। ऐसे में एंट्रेंस टेस्ट करवाने के लिए विवि ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। इंडियन नर्सिंग काउंसिल ने मेडिकल विवि नेरचौक को शेड्यूल भेजा है। इसमें कहा गया है कि इस बार दाखिला प्रक्रिया में देरी नहीं होने चाहिए। तीन सितंबर के बाद कोई भी दाखिला नहीं हो। 2021-22 में दाखिलों की प्रक्रिया अप्रैल अंतिम तक चलने के कारण सेमेस्टर के लिए छह माह का समय पूरा नहीं होने के चलते परीक्षाएं करवाने के लिए मुश्किल हुई थी। ऐसे में मेडिकल विवि को कहा गया है कि दाखिलों की प्रक्रिया को तीन सितंबर से पहले ही पूरा करवाया जाए। अटल मेडिकल विवि के परीक्षा नियंत्रक डॉ. प्रवीण शर्मा ने कहा कि नर्सिंग की 2022-23 के लिए प्रवेश परीक्षा जुलाई में करवाई जाएगी और काउंसलिंग अगस्त में होगी। तीन सितंबर तक दाखिला प्रक्रिया पूरी कर ली जाए
बीएससी नर्सिंग पहले सेमेस्टर की परीक्षा 16 से 30 जून तक
विवि की ओर से पहली बार करवाई जा रही बीएससी नर्सिंग पहले सेमेस्टर की परीक्षाएं 16 जून से शुरू हो रही हैं। यह 30 जून तक जारी रहेंगी। इसमें तीन पेपर होंगे, जिनमें से एक पेपर संबंधित नर्सिंग कॉलेज में होगा। वहीं दो पेपर अटल विवि की ओर से करवाया जाएगा। परीक्षा का समय सुबह 10:00 से 1:00 बजे तक रहेगा। कम्यूनिकेटिव इंग्लिश की परीक्षा 16 जून को, अप्लाइड अनाटॉमी और एप्लाइड फिजियोलॉजी की परीक्षा 29 जून को जबकि तीसरी परीक्षा अप्लाइड साइकोलॉजी 30 जून को होगी। विवि के परीक्षा नियंत्रक ने कहा कि सभी परीक्षा सुबह के सत्र में करवाई जाएंगी।