बिलासपुर: भराड़ी उपतहसील के तहत आने वाले हटवाड़ के देहरा गांव में आग लगने से स्लेटपोश मकान के दो कमरे जलकर राख हो गए। आग की घटना में करीब एक लाख रुपये का नुकसान हुआ है। राहत की बात यह है कि घटना के दौरान आग की चपेट में आए कमरों में कोई मौजूद नहीं था।
जानकारी के अनुसार सोमवार रात को हटवाड़ के देहरा गांव के श्याम लाल के स्लेटपोश मकान में अचानक आग लग गई। देखते ही देखते आग ने मकान के दो को चपेट में ले लिया। आग की लपटें उठती देख परिवार व आसपड़ोस के लोगों ने आग पर काबू पाने का प्रयास किया। लेकिन आग इतनी भयंकर थी कि मकान के दोनों कमरे जलकर राख हो गए।
मकान मालिक श्याम लाल ने बताया कि सोमवार रात को वह अपने परिवार वालों के साथ मकान में सो रहे थे। उनके मकान के साथ उनके दो अन्य स्लेटपोश कमरे भी हैं। रात करीब एक बजे स्लेटपोश कमरों से आग की लपटें निकलना शुरू हुई। पलभर में दोनों कमरे जलकर राख हो गए। इन दोनों कमरों में रखे बर्तन, अनाज व अन्य छोटा मोटा सामान भी जलकर राख हो गया। घटना की सूचना मिलने के बाद हल्का पटवारी संजीव कुमार मौके पर पहुंचे। पीड़ित परिवार को पांच हजार रुपये की आर्थिक सहायता दी गई। अभी तक आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है।