रैपिड, बुलेट एवं ब्लिट्ज श्रेणियों में लगातार 72 घंटे शतरंज खेल कर नया विश्व कीर्तिमान स्थापित करने का प्रयास किया जा रहा है
रामपुर बुशहर: प्रदेश स्टेट चेस एसोसिएशन के तत्वावधान से ठियोग के शिमला हिल्स इंटरनेशनल होटल में सर्वाधिक समय तक लगातार शतरंज खेलने के विश्व रिकॉर्ड को तोड़ने का प्रयास शुरू हो गया है। रैपिड, बुलेट एवं ब्लिट्ज श्रेणियों में लगातार 72 घंटे शतरंज खेल कर नया विश्व कीर्तिमान स्थापित करने का प्रयास किया जा रहा है। इसका शुभारंभ निदेशक आपदा प्रबंधन एवं प्रबंध निदेशक एचपीएमसी सुदेश कुमार मोखटा ने किया।
ब्लिट्ज श्रेणी में हितेश आजाद एवं संजीव वेक्टा, बुलेट श्रेणी में दलीप सिंह एवं अक्षय शोष्टा और रैपिड श्रेणी में अनिल शोष्टा एवं विक्की कुमार नया विश्व कीर्तिमान स्थापित करने का प्रयास करेंगे। 2013 बैच के एचएएस अधिकारी हितेश आजाद ने वर्ष 2019 में लगातार 52 घंटे चेस खेल कर विश्व रिकॉर्ड कायम किया था।