HomeOnline Quizस्वास्थ्यशिक्षा/नौकरीराजनीतिसंपादकीयबायोग्राफीखेल-कूदमनोरंजनराशिफल/ज्योतिषआर्थिकसाहित्यदेश/विदेश

दिव्यांगजनों को सहायता एवं उपकरणों के निशुल्क वितरण हेतु मूल्यांकन व वितरण शिविर किए जाएंगे

By अखण्ड भारत

Published on:

Disabled Persons

Summary

Divyangjan and senior citizens get registered in the nearest Jan Seva Kendra

विस्तार से पढ़ें:

दिव्यांगजन और वरिष्ठ नागरिक नजदीकी जन सेवा केन्द्र में करवाएं पंजीकरण

नाहन: राज्य सरकार की एडीआईपी योजना के तहत सहायता एवं उपकरणों के निशुल्क वितरण हेतु मूल्यांकन व वितरण शिविर का आयोजन किया जायेगा जिसके लिए दिव्यांगजनों व वरिष्ठ नागरिकों को नजदीकी जनसेवा केंद्र में पंजीकरण करवाना होगा। सरकार की विभिन्न योजनाओं के तहत भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण निगम द्वारा दिव्यांगजनों और वरिष्ठ नागरिकों को सहायता और उपकरणों के मुफ्त वितरण हेतु दो चरणों में शिविर आयोजित किये जाएंगे। पहले चरण के दौरान व्यक्तिगत लाभार्थी के लिए आवश्यक उपयुक्त सहायक उपकरण की आवश्यकता का आंकलन करने के लिए मूल्यांकन शिविर का आयोजन किया जायेगा तथा दूसरे चरण में चिन्हित हितग्राहियों को उपकरण वितरित करने के लिए शिविर का आयोजन किया जायेगा। 

शिविरों का लाभ उठाने के लिए दिव्यांगजन और वरिष्ठ नागरिक अपने निकटतम जन सेवा केन्द्र में पंजीकरण करवा सकते हैं, जिसके लिए मुख्य चिकित्सा अधिकारी या सक्षम चिकित्सा प्राधिकारी द्वारा जारी विकलांगता प्रमाण पत्र, नियोक्ता अथवा संस्था के प्रमुख, ग्राम पंचायत प्रधान, तहसीलदार अथवा राजस्व अधिकारी द्वारा जारी आय प्रमाण पत्र की प्रति आवश्यक हैं। मुफ्त वितरण हेतु मासिक आय 22500 रूपये या उससे कम होनी चाहिए। एक फोटो और आवासीय प्रमाण पत्र के तौर पर राशन कार्ड, वोटर आईडी या आधार कार्ड की प्रति आवश्यक हैं।

जन सेवा केन्द्र के माध्यम से पंजीकरण के सम्बन्ध में अधिक जानकारी https://csclocator.com पर लाॅंगइन करके या मोबाइल ऐप https://play.google.com/store/apps/details?id=com.csclocator डाउनलोड करके प्राप्त की जा सकती है। आवेदक पीएण्डओ अधिकारी, भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण निगम, अशोक कुमार साहू के मोबाइल न0 07589193448 पर भी सम्पर्क कर सकते हैं।

अखण्ड भारत

Akhand Bharat is a group of dedicated media professionals to bring out the true news to the people. With modern technology, Akhand Bharat digital channel is reaching directly to the people of India and worldwide.We have a huge reader base for digital paper, and the magazine as well as a rapidly growing follower base on all social media platforms i.e. Twitter, YouTube, Facebook, Instagram, etc. who are accessing news content online.