HomeOnline Quizस्वास्थ्यशिक्षा/नौकरीराजनीतिसंपादकीयबायोग्राफीखेल-कूदमनोरंजनराशिफल/ज्योतिषआर्थिकसाहित्यदेश/विदेश

ठियोग के युवक से हेलीकॉप्टर से केदारनाथ यात्रा करवाने के नाम पर 99 हजार की ठगी, FIR दर्ज

By Sandhya Kashyap

Verified

Published on:

Follow Us

शिमला : केदारनाथ यात्रा के लिए हेलिकाप्टर टिकट उपलब्ध करवाने के नाम पर एक व्यक्ति से 99 हजार की ठगी हुई है। ठगी का शिकार हुआ व्यक्ति शिमला जिला के ठियोग उपमंडल का रहने वाला है। पीड़ित की शिकायत पर ठियोग थाने में धोखाधड़ी का मामला दर्ज हुआ है।

ठियोग के मानला गांव निवासी केवल राम ने शिकायत दर्ज करवाई है कि केदारनाथ जाने के लिए उसने 15 सितंबर 2022 को हेलिकॉप्टर से टिकट बुक करवाई।

शिकायतकर्ता के मुताबिक ऑनलाइन संचालित टूअर एंड ट्रैवल एजेंसी के माध्यम से उसने हेलिकॉप्टर बुक करवाया। उसने टिकट शुल्क के रूप में 57,980 रुपये का भुगतान किया। इस पर उक्त मोबाइल नंबर पर ट्रैवल एजेंसी के एक कर्मचारी की तरफ से बीमा के एवज में 23520 रुपए की राशि मांगी गई। कर्मचारी द्वारा बताया गया कि प्रति व्यक्ति बीमा शुल्क 20 रुपए काटा जाएगा, जबकि अन्य राशि वापस कर दी जाएगी।

शिकायतकर्ता के अनुसार उसने हेलीकाप्टर की टिकट के लिए 99,500 रुपए का भुगतान किया। लेकिन उक्त मोबाइल नंबर पर कर्मचारी ने बताया कि नेटवर्क की समस्या के कारण कोई भुगतान नहीं हुआ है।

शिकायतकर्ता केवल राम ने आरोप लगाया है कि उसके साथ धोखाधड़ी हुई है। जांच अधिकारी बृज लाल ने गुरुवार को बताया कि भादंसं की धारा 420 व 120 बी के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।