परीक्षाओं के शेड्यूल का सीधा असर विद्यार्थियों के भविष्य पर पड़ रहा है
नाहन: कोरोना के कारण गड़बड़ाए एचपीयू शिमला के कक्षाओं और परीक्षाओं के शेड्यूल का सीधा असर विद्यार्थियों के भविष्य पर पड़ रहा है। सितंबर माह में समाप्त हो चुकी एलएलबी की परीक्षाओं के बाद से अब तक विधि कोर्स के छात्र अपने परीक्षा परिणाम का इंतजार कर रहे हैं। परिणाम घोषित न होने के कारण इन विद्यार्थियों की एलएलएम में प्रवेश की प्रक्रिया भी अटकी हुई है। वहीं, जिनकी डिग्री पूरी हो चुकी है, वे बार काउंसिल ऑफ इंडिया से दिए जाने वाले लाइसेंस को भी पिछला परिणाम न आने के कारण नहीं ले पा रहे हैं।
विधि विभाग के विद्यार्थियों का कहना है कि चार माह बीत जाने पर भी विवि प्रशासन एलएलबी अंतिम वर्ष का अब तक परीक्षा परिणाम घोषित नहीं कर पाया है। विवि 90 दिनों में परीक्षा परिणाम घोषित करने के दावे करता है।अभिभावक डॉ. अनिल ठाकुर का कहना है कि परिणाम घोषित करने में हो रही देरी से विद्यार्थी एलएलएम के कोर्स में प्रवेश नहीं ले पा रहे हैं। बार काउंसिल ऑफ इंडिया से डिग्री पूरी किए जाने पर मिलने वाले लाइसेंस भी नहीं मिल पा रहे हैं। उनका कहना है कि पहले विवि मई जून में होने वाली एलएलबी की परीक्षाएं देरी से करर्वाइं। अब चार माह बीत जाने पर परिणाम ही घोषित नहीं हो रहा है।
उनका आरोप है कि परिणाम को लेकर विवि में कॉल करने पर कोई जवाब तक नहीं मिल रहा है। उन्होंने कहा कि विवि के इस सुस्त रवैये से छात्रों के एक डिग्री पूरी करने में चार साल लग रहे हैं। विवि प्रशासन से एलएलबी अंतिम सेमेस्टर के छात्रों के परिणाम जल्द घोषित करने की मांग की है। उधर, विवि के परीक्षा नियंत्रक डॉ. जेएस नेगी का कहना है कि एलएलबी की उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। अवार्ड एंट्री की प्र