HomeOnline Quizस्वास्थ्यशिक्षा/नौकरीराजनीतिसंपादकीयबायोग्राफीखेल-कूदमनोरंजनराशिफल/ज्योतिषआर्थिकसाहित्यदेश/विदेश

HRTC की Volvo Bus में बिना टिकट पकड़ी 9 सवारियां, कंडक्टर Suspend

By Sandhya Kashyap

Published on:

Summary

शिमला : हिमाचल पथ परिवहन निगम(एचआरटीसी) वोल्वो में 9 यात्री बिना टिकट के पकड़े जाने पर निगम प्रबंधन ने परिचालक को निलंबित कर दिया है। एचआरटीसी के प्रबंध निदेशक संदीप कुमार ने बताया कि बुधवार सुबह 12:37 बजे निगम की वोल्वो बस संख्या एचपी 63-2848 डलहौज़ी-दिल्ली रूट पर जा रही ...

विस्तार से पढ़ें:

शिमला : हिमाचल पथ परिवहन निगम(एचआरटीसी) वोल्वो में 9 यात्री बिना टिकट के पकड़े जाने पर निगम प्रबंधन ने परिचालक को निलंबित कर दिया है।

एचआरटीसी के प्रबंध निदेशक संदीप कुमार ने बताया कि बुधवार सुबह 12:37 बजे निगम की वोल्वो बस संख्या एचपी 63-2848 डलहौज़ी-दिल्ली रूट पर जा रही थी, परिचालक बस में कुल 42 यात्रियों में से 9 को बिना टिकट यात्रा करवाते पकड़ा गया। बस का निरीक्षण निगम मुख्य कार्यालय के उड़नदस्ते ने किया। बस में चालक दीपक और परिचालक रोहित गुलेरिया थे।

परिचालक रोहित गुलेरिया को इस गंभीर मामले में संलिप्त पाए जाने पर आईएसबीटी दिल्ली पहुंचने के बाद ड्यूटी से उतार दिया गया और उनके स्थान पर अन्य परिचालक को बस सेवा के साथ तैनाती दी गई। मंडलीय कर्मशाला तारादेवी के प्रबंधक तकनीकी को परिचालक रोहित गुलेरिया को निलंबित कर आरोप पत्र दाखिल करने के आदेश दिए गए हैं। निगम की निदेशक मंडल की बैठक में उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने निगम अधिकारियों को भ्रष्टाचारियों पर नकेल कसने के आदेश दिए थे।