HomeOnline Quizस्वास्थ्यशिक्षा/नौकरीराजनीतिसंपादकीयबायोग्राफीखेल-कूदमनोरंजनराशिफल/ज्योतिषआर्थिकसाहित्यदेश/विदेश

----

84 कोसी परिक्रमा के दृष्टिगत सभी व्यवस्थायें 14 मार्च से पहले पूर्ण होना जरुरी: डीएम

Published on:

Follow Us

जनपद सीतापुर से प्रारम्भ होकर 14 मार्च 2021 को जनपद हरदोई के ब्लाक कोथावां के ग्राम भिरिया हर्रैया, कोथावां, हत्याहरण, गिरधरपुर उमरारी, सूर्य कुण्ड तालाब आदि स्थानों से गुरजने वाली 84 कोसी परिक्रमा के दृष्टिगत जिलाधिकारी अविनाश कुमार ने सभी मार्गो का सघन निरीक्षण किया तथा हर्रैया से कल्याणमल तक निर्माणाधीन मार्ग के सम्बन्ध में अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग प्रान्तीय खण्ड को निर्देश दिये कि मार्ग का निर्माण 14 मार्च से पहले गुणवत्ता पूर्वक पूर्ण करवाएं।

जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियंता पीडब्लूडी तथा एम0ए0 जिला पंचायत को निर्देश दिये कि 84 कोसी परिक्रमा के गुजरने वाले अपने-अपने क्षेत्र के मार्गो का निर्माण करवाने के साथ शेष मार्गो को प्राथमिकता पर गढ़डा मुक्त कराना सुनिश्चित करें, तथा मनरेगा से मार्गो की पटरियों को समय से पहले ठीक करायें।

पेयजल व्यवस्था के सम्बन्ध में जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियंता को निर्देश दिये कि संतो की मांग पर ग्राम भिरिया हर्रैया के रैन बसेरा में तत्काल प्रभाव से इंडिया मार्क हैण्ड पम्प लगवाना सुनिश्चित करें। श्रद्वालुओं के ठहरने वाले रैन बसेरों एवं बागों में अस्थाई बिजली व्यवस्था करने के लिए कर्मचारियों की पड़ाव डियुटी लगायें। अधिकार नगर पालिका परिषद हरदोई, सण्डीला तथा नगर पंचायत बेनीगंज को निर्देश दिये कि सभी पड़ावों पर पेयजल हेतु पर्याप्त पानी के टैंकर तथा मोबाइल शौचालयों की व्यवस्था करने के साथ सफाई के लिए पर्याप्त सफाई कर्मचारियों की डियुटी लगाये, सभी पड़ाव पर उचित सफाई व्यवस्था रखें।

उप जिलाधिकारी सदर एवं सण्डीला को निर्देश दिये कि अपने क्षेत्र के पड़ाव एवं मार्गो आदि के सम्बन्ध में संबंधित खण्ड विकास अधिकारियों के साथ बैठक लें, जरूरत पड़ने पर पंचायत विभाग के सफाई कर्मचारियों को भी लगायें। मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देश दिये कि सभी पड़ाव पर संबंधित एमओआईसी के माध्यम से स्वास्थ्य शिविर लगवाये और दवाओं की उपलब्धता, मास्क तथा एम्बुलेस की पर्याप्त व्यवस्था करायें, श्रद्वालुओं की सुरक्षा एवं शान्ति व्यवस्था के संबंध में जिलाधिकारी ने संबंधित क्षेत्राधिकारियों को निर्देश दिये कि सभी पड़ाव पर पर्याप्त पुलिस बल लगायें, श्रद्वालुओं की मांग को देखते हुए पर्याप्त मिट्टी तेल की व्यवस्था रखें।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

बैठक में जिलाधिकारी ने समस्त संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि 84 कोसी परिक्रमा में आने वाले श्रद्वालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न होने दें और सभी व्यवस्थायें 14 मार्च 2021 से पहले पूर्ण होनी चाहिए।

--advertisement--

बैठक में मुख्य चिकित्साधिकारी डा सूर्यमणि त्रिपाठी, अपर जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक, नगर मजिस्ट्रेट जंग बहादुर यादव, उप जिलाधिकारी सदर सौरभ दुबे, सण्डीला मनोज कुमार श्रीवास्तव, बिलग्राम अतुल प्रकाश श्रीवास्तव, सवायजपुर दीपक वर्मा, अधिशासी अभियंता लोक निर्माण प्रान्तीय खण्ड वीरेन्द्र चौधरी, जिला पंचायत राज अधिकारी गिरीश चन्द्र, जिला पूर्ति अधिकारी संजय कुमार पाण्डेय, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद हरदोई रवि शंकर शुक्ल, एम0ए0 जिला पंचायत, अपर जिला सूचना अधिकारी दिव्या निगम, अधिशासी अभियंता विद्युत, जल निगम, संबंधित क्षेत्राधिकारी, ईओ उपस्थित रहें।