हमीरपुर : उपमंडल की डेरा पंचायत में सर्पदंश से पांचवीं के छात्र की मौत हो गई। इससे गरीब परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट गया है। पुलिस ने पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया है।
डेरा पंचायत के कुलमुणी गांव के रविंद्र कुमार का बेटा आर्यन रविवार रात घर में सोया था। सोमवार तड़के उसके कान पर सांप ने डस लिया। उसके चिल्लाने पर जब परिजनों ने बल्ब जलाया तो सांप देखा। परिजन तुरंत बेटे को सिविल अस्पताल सुजानपुर ले आए। वहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
बच्चा चरोट स्कूल में पांचवीं में पढ़ता था। उसका पिता दिहाड़ी मजदूरी कर परिवार का पालन कर रहा है। आर्यन की बड़ी बहन सातवीं कक्षा में पढ़ती है। डेरा की प्रधान सोनिया ठाकुर ने बताया कि बच्चे का परिवार बेहद गरीब है। उन्होंने सरकार से आर्थिक मदद की मांग की। थाना प्रभारी सतपाल शर्मा ने कहा कि शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है।