HomeOnline Quizस्वास्थ्यशिक्षा/नौकरीराजनीतिसंपादकीयबायोग्राफीखेल-कूदमनोरंजनराशिफल/ज्योतिषआर्थिकसाहित्यदेश/विदेश

धारवा-काण्डो में शिरगुल क्लब द्वारा 7वें शीतकालीन क्रिकेट सीरीज का आयोजन

By Kanwar Thakur

Published on:

Summary

जोगिन्द्र ठाकुर प्रधान ग्राम पंचायत धारवा रहें मुख्यातिथि, रिबन काटकर प्रतियोगिता का किया आगाज अखण्ड भारत टीम/शिलाई:- जिला सिरमौर के ग्राम धारवा-काण्डो में शिरगुल क्लब द्वारा 7वें शीतकालीन क्रिकेट सीरीज का आयोजन किया गया है। जिसमें प्रधान ग्राम पंचायत धारवा जोगिन्द्र ठाकुर ने मुख्यातिथि के रूप मे शिरकत की है, ...

विस्तार से पढ़ें:

जोगिन्द्र ठाकुर प्रधान ग्राम पंचायत धारवा रहें मुख्यातिथि, रिबन काटकर प्रतियोगिता का किया आगाज

अखण्ड भारत टीम/शिलाई:- जिला सिरमौर के ग्राम धारवा-काण्डो में शिरगुल क्लब द्वारा 7वें शीतकालीन क्रिकेट सीरीज का आयोजन किया गया है। जिसमें प्रधान ग्राम पंचायत धारवा जोगिन्द्र ठाकुर ने मुख्यातिथि के रूप मे शिरकत की है, मुख्यातिथि ने रिबन काट कर शिरगुल क्लब कन्डो-धारवा द्वारा आयोजित 7 वें शीतकालीन क्रिकेट टूर्नामेंट का आगाज किया है।

धारवा-काण्डो में शिरगुल क्लब द्वारा 7वें शीतकालीन क्रिकेट सीरीज का आयोजन

क्लब के सदस्य संजय ठाकुर ने बताया कि प्रतियोगिता को सात साल से निरंतर आयोजित किया जा रहा है, हर वर्ष क्रिकेट सीरीज को 6 जनवरी से सीरीज की शुरुवात की जाती थी, लैकिन इस वर्ष भारी बारिश के कारण 3 दिन बाद प्रतियोगिता को शुरू करना पड़ा है। उन्होंने बताया कि टूर्नामेंट को आयोजित करने के पीछे काण्डो-धारवा गांव से आजीविका कमाने के लिए दूसरे देशों में गए यूवाओं को खेलकूद प्रतियोगिता के माध्यम से साल में एक बार घर वापसी व मिलजुल कर अपने कल्चर को जिन्दा रखने का प्रयास है, तथा नशे की तरफ भागती हुई यूवा पीडी के अन्दर खेलकूद की भावना को जगा कर शारीरिक रूप से सशक्त बनाना मुख्य उदेश्य है।

धारवा-काण्डो में शिरगुल क्लब द्वारा 7वें शीतकालीन क्रिकेट सीरीज का आयोजन

क्लब के सदस्यों ने बताया कि सीरीज में प्रवेश लेने के लिए केवल 2500 रुपय का शुल्क रखा गया है, विजेता टीम के लिए प्रथम इनाम 61000 रुपय धनराशी के साथ ट्राफी व द्वितीय इनाम 30000 रुपय तथा ट्राफी रखा गया है, उन्होंने बताया कि उतराखण्ड, हिमाचल प्रदेश के जिला शिमला व सिरमोर की सीमा पर स्तिथ बड़ीकधार में आयोजित क्रिकेट सीरीज में दूर-दूर से हर वर्ष लगभग 100 से ज्यादा टीमें हिस्सा लेने पहुचती है।

मुख्यातिथि जोगेन्द्र प्रधान ने खुद इस टूर्नामंट की सभी सहयोगियों के साथ सात वर्ष पूर्व इस प्रतियोगिता की नीव रखी है तथा अपने संबोधन मे उन्होंने वर्तमान में सक्रीय कल्ब मेंबर, यूवा साथियों व धारवा-काण्डो के वरिष्ठों का इस खेलकूद प्रतियोगिता को आगे ले जाने के लिए तह दिल से आभार व्यक्त किया है, तथा मुख्यातिथि के रूप में सम्मान देने पर कल्ब के साथियों का धन्यवाद किया तथा कल्ब को प्रतियोगिता सुचारू रूप से चलाये रखने के लिए ढेर सारी शुबकामनाएं दी है।

धारवा-काण्डो में शिरगुल क्लब द्वारा 7वें शीतकालीन क्रिकेट सीरीज का आयोजन

इस अवसर पर धारवा गांव के ढीमेदार चमेल ठाकुर, सरूप ठाकुर फोजी, मोहर सिंह बुधियाण, प्रताब सिंह, भवान सिंह बुधियाण, नेतरसिंह, जालम सिंह बुधियाण, दलीप सिंह, राजेन्द्र सिंह बुधियाण, भीम सिंह विरेन्द्र ठाकुर बुधियाण आदि अतिथि मोजूद रहें।

धारवा-काण्डो में शिरगुल क्लब द्वारा 7वें शीतकालीन क्रिकेट सीरीज का आयोजन

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now