HomeOnline Quizस्वास्थ्यशिक्षा/नौकरीराजनीतिसंपादकीयबायोग्राफीखेल-कूदमनोरंजनराशिफल/ज्योतिषआर्थिकसाहित्यदेश/विदेश

7वें शीतकालीन क्रिकेट सीरीज: धारवा-b प्रथम, देवनल टीम ने हासिल किया दूसरा स्थान

By Kanwar Thakur

Published on:

Summary

उपमण्डल शिलाई, जिला शिमला व पडोसी राज्य उतराखण्ड से कुल 108  टीमों ने लिया भाग कुलदीप ठाकुर ने खेली 56 रनों की बेहतरीन पारी जबकि सलामी बल्लेबाज रिंकू ने नाबाद 29 रन बनाकर धारवा-b को दिलाई शानदार जीत कँवर ठाकुर/शिलाई:- जिला सिरमौर के ग्राम धारवा-कन्डो के बडधार क्रिकेट स्टेडियम में ...

विस्तार से पढ़ें:

उपमण्डल शिलाई, जिला शिमला व पडोसी राज्य उतराखण्ड से कुल 108  टीमों ने लिया भाग

कुलदीप ठाकुर ने खेली 56 रनों की बेहतरीन पारी जबकि सलामी बल्लेबाज रिंकू ने नाबाद 29 रन बनाकर धारवा-b को दिलाई शानदार जीत

7वें शीतकालीन क्रिकेट सीरीज: धारवा-b प्रथम, देवनल टीम ने हासिल किया दूसरा स्थान
प्रथम स्थान पर रही धारवा-B

कँवर ठाकुर/शिलाई:- जिला सिरमौर के ग्राम धारवा-कन्डो के बडधार क्रिकेट स्टेडियम में शिरगुल क्लब द्वारा आयोजित 7वें शीतकालीन क्रिकेट सीरीज का समापन हो गया है, जिसमे धारवा-b टीम ने धुआंधार बल्लेबाजी दिखा कर सीरीज को अपने नाम किया है, क्रिकेट सीरीज का समापन समारोह में जोगेन्द्र ठाकुर प्रधान ग्राम पंचायत धारवा मुख्यातिथि, रोनिक, यूवा कांग्रेस नेता संतराम, कमलेश फोजी ने बतोर विशिष्ट अतिथि शिरकत की है, 5 जनवरी से शुरू प्रतियोगिता में पहले और दूसरे व तीसरे राउंड में नरेंद्र धतरवाल निदेशक डीसी कम्पनी, भादर सिंह प्रधान ग्राम पंचायत झाकान्डो, यूवा कांग्रेस नेता वीरन्द्र ठाकुर बुधाण मुख्यातिथि रहें है

धारवा-कन्डो शिरगुल क्लब द्वारा अतिथि व स्पोंसर कपिल ठाकुर धारवा, रघुवीर ठाकुर बुधाण, सतपाल जोशी, कमल ठाकुर धारवा, बिलम ठाकुर, संजय ठाकुर, श्याम ठाकुर, अरुण ठाकुर, दीप राम आदि को शाल-टोपी और मोमेंटो से सम्मानित किया है

7वें शीतकालीन क्रिकेट सीरीज: धारवा-b प्रथम, देवनल टीम ने हासिल किया दूसरा स्थान

क्लब सदस्य कुलदीप ठाकुर ने बताया कि धारवा-कन्डो शिरगुल क्लब द्वारा 7वें शीतकालीन क्रिकेट सीरीज का समापन हो गया है, प्रतियोगिता में शिलाई उपमण्डल, जिला शिमला व पडोसी राज्य उतराखण्ड से कुल 108  टीमों ने भाग लिया है, जिनमें से धारवा-B, थोबोऊ-11, देवनल, चडेऊ सेमीफाइनल में पहुची थी, धारवा-B और देवनल टीमों ने सेमीफाइनल मैच जीत कर फाइनल में प्रवेश पाया

उन्होंने बताया कि फ़ाइनल में पहुची टीम धारवा-B और देवनल के बीच 8 ओवरों का फ़ाइनल मैच खेला गया, देवनल ने पहले बल्लेबाज कर 6 विकेट गवां कर धारवा टीम के लिए 93 रन लक्ष्य रखा, धारवा टीम ने धुआंधार बल्लेबाजी करके दो विकेट खो कर 6.3 ओवर में लक्ष्य को पर कर जीत को हासिल की है, टीम धारवा के लिए कुलदीप ठाकुर ने 56 रनों और सलामी बल्लेबाज रिंकू ने 29 रनों की भागेदारी के साथ अपनी टीम को जीत दिलाई है

मुख्यातिथि द्वारा विजेता टीम धारवा को 61000 धनराशि व ट्राफी से सम्मानित किया तथा दूसरे स्थान पर रही देवनल टीम को 30000 धनराशी व ट्राफी देकर सम्मानित किया गया है, 7वें शीतकालीन क्रिकेट सीरीज में मेन ऑफ दी सीरीज पिंकू चडेऊ टीम, बेस्ट बेट्समेन अंकित देवनल टीम, बेस्ट बोलर अनिल देवनल टीम, फिनल मैच मेन ऑफ दी मैच कुलदीप ठाकुर, सुनील शर्मा देवनल टीम से इम्प्रेसिव प्लेयर रहें है,

7वें शीतकालीन क्रिकेट सीरीज: धारवा-b प्रथम, देवनल टीम ने हासिल किया दूसरा स्थान
द्वितीय स्थान पर रही देवनल टीम

धारवा-कन्डो के बडधार क्रिकेट स्टेडियम में शिरगुल क्लब द्वारा 7वें शीतकालीन क्रिकेट प्रतियोगिता में अतिथि ढीमेदार चमेल सिंह, राय सिंह, सुरेन्द्र सिंह, संत राम, जगत सिंह, हरी सिंह, सवरूप सिंह, अनिल ठाकुर, कुन्दन सिंह, रामभज, रणसिंह, कँवर सिंह, बारु राम, जालम सिंह, लायक राम, प्रताब सिंह, पपू उर्फ बलबीर सिंह, जालम सिंह बुधाण, राजेन्द्र बुधाण, भवान सिंह बुधाण, अतर सिंह बुधाण, भीम सिंह, जीत सिंह, मदन सिंह, भादर सिंह, मंगत राम, बिशन सिंह, दलीप ठाकुर बुधाण, दलीप कमियाण, केदार सिंह, बीर सिंह, राजेन्द्र सिंह, लाखी राम, बलबीर सिंह, नरेश चौहान, मोहर सिंह, धरम सिंह, राजेन्द्र ठुंडू, नेतर सिंह, गंगा राम व क्लब के सदस्य उपस्थित रहें

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
7वें शीतकालीन क्रिकेट सीरीज: धारवा-b प्रथम, देवनल टीम ने हासिल किया दूसरा स्थान