HomeOnline Quizस्वास्थ्यशिक्षा/नौकरीराजनीतिसंपादकीयबायोग्राफीखेल-कूदमनोरंजनराशिफल/ज्योतिषआर्थिकसाहित्यदेश/विदेश

द स्कॉलर्स होम स्कूल में मनाया गया 75वां गणतंत्र दिवस  

By Sandhya Kashyap

Published on:

Summary

पांवटा साहिब : द स्कॉलर्स होम स्कूल के प्रांगण में मनाया गया 75वां गणतंत्र दिवस। इस अवसर पर उपस्थित स्कूल प्रधानाचार्या निशा परमार ने बताया कि आज जब राष्ट्र 75वां गणतंत्र दिवस मना रहा है वहीं द स्कॉलर्स होम स्कूल के कक्षा तीसरी से पांचवी तक के विद्यार्थियों ने भी इस ...

विस्तार से पढ़ें:

पांवटा साहिब : द स्कॉलर्स होम स्कूल के प्रांगण में मनाया गया 75वां गणतंत्र दिवस। इस अवसर पर उपस्थित स्कूल प्रधानाचार्या निशा परमार ने बताया कि आज जब राष्ट्र 75वां गणतंत्र दिवस मना रहा है वहीं द स्कॉलर्स होम स्कूल के कक्षा तीसरी से पांचवी तक के विद्यार्थियों ने भी इस गणतंत्र दिवस को अपने अथक प्रयासों से सफल बनाया।आज स्कूल प्रांगण में गणतंत्र दिवस को मनाने के लिए स्कूल चेयरपर्सन इकबाल कौर नारंग, प्रबंध निदेशक महोदय डॉ नरेन्द्र पाल सिंह नारंग, निदेशक महोदया गुरमीत कौर नारंग व कक्षा तीसरी के दादा-दादी एवं नाना नानी उपस्थित थे।

 इस अवसर पर उषा चुघ मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित थी। कार्यक्रम की शुरुआत में ध्वजारोहण किया गया तथा राष्ट्रीय गान गाया। राष्ट्रीय गान के पश्चात कक्षा आठवीं व नवमी के NCC cadets ने परेड की तथा तिरंगे को सलामी दी।  कक्षा छठी से ग्यारहवीं तक की छात्राओं ने भी इस अवसर पर भाग लेते हुए एक रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया।इस कार्यक्रम को यादगार बनाते हुए कक्षा पांचवी के विद्यार्थियों ने अंग्रेजी एवं हिंदी तथा कक्षा आठवीं के विद्यार्थियों ने पंजाबी भाषा में अपने विचार व्यक्त करते हुए शहीदों को याद किया तथा अपने भाव सुमन अर्पित किए। 

अमित कुमार (स्कूल कराटे एवं सेल्फ डिफेंस इंस्ट्रक्टर) ने कराटे और मार्शल आर्ट का प्रदर्शन किया जिसमें कक्षा छठी और सातवीं के विद्यार्थी शामिल थे।कक्षा तीसरी के छोटे-छोटे बच्चों ने नन्हे मुन्ने विद्यार्थियों ने सुनो गौर से…., दुनिया वालों….., ऐसा देश है मेरा……, कंधों से मिलते हैं कंधे….., आई लव माय इंडिया……., जय हो…… गीतों पर नृत्य रखते हुए सबका मन मोह लिया। तत्पश्चात कक्षा पहली से पांचवी तक की एडमिन इंचार्ज श्रीमती श्वेता सूद ने स्कूल में हो रही गतिविधियों का विवरण अभिभावकों के समक्ष रखा।कक्षा चार के विद्यार्थियों ने भी इंडिया वाले……., मेरे देश की धरती……, दिल दिया है जान भी देंगे….., तेरी मिट्टी……, वतन वालो……, चक दे इंडिया…… पर अपनी प्रस्तुति दी। 

इस अवसर पर उपस्थित डॉ नरेंद्र पाल सिंह नारंग ने अपने विचार व्यक्त करते हुए विद्यार्थियों एवं अध्यापकों की प्रशंसा की। कक्षा पांचवी के विद्यार्थियों ने भी आरंभ है प्रचंड……, भारत…., ए वतन….., संदेशे आते हैं……,लहरा दो……. गीतों पर अपने भाव व्यक्त करते हुए सब का मन मोह लिया। मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित उषा चुघ ने अपने विचार सांझा करते हुए बच्चों की इस मेहनत की प्रशंसा की।कार्यक्रम के अंत में  स्कूल निदेशक महोदया गुरमीत कौर नारंग ने उपस्थित सभी सदस्यों का धन्यवाद किया तथा कार्यक्रम को सफलता पूर्वक सम्पन्न कराने के लिए स्कूल संगीत अध्यापिका रंजीत कौर एवं उनके सहयोगी जसपाल सिंह की सराहना की। कार्यक्रम के अन्त में उपस्थित दादा-दादी एवं नाना-नानी के  लिए जलपान की व्यवस्था की गई तथा विद्यार्थियों में लड्डू भी बांटे गए।