हरोली : औद्योगिक क्षेत्र बेला बाथड़ी में भूमिगत पानी के टैंक में गिरने से प्रवासी बच्चे की मौत हो गई। बच्चे के माता-पिता उद्योग में नौकरी करते हैं और शाम को जब वे वापस आए तो उन्हें बच्चा नहीं दिखा, जिस पर वह उसे ढूंढने लगे। रात करीब 11 बजे उन्हें बच्चा पानी के टैंक में पड़ा मिला।
बताया जा रहा है कि बच्चे आपस में छुपन-छुपाई का खेल रहे थे और जैसे ही बच्चा उद्योग की दीवार के पीछे छिपने गया तो वहां भूमिगत टैंक पर रखी लकड़ी पर पैर रखते ही उसमें गिर गया और डूबने से उसकी मौत हो गई। इस उद्योग के आसपास करीब 10 प्रवासी परिवार रह रहे हैं। इतना बड़ा हादसा हो जाने के बावजूद अभी तक इस भूमिगत टैंक को स्थायी रूप से नहीं ढका गया है।
मृतक बच्चे की पहचान जीतू (7) पुत्र छोटे राम निवासी बिहार के रूप में हुई है, जो औद्योगिक क्षेत्र बेला बाथड़ी में पहले झुग्गी-झोंपड़ियों में रहते थे और हाल ही में यहां किराए के मकान में शिफ्ट हुए थे। पुलिस ने पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया है।
डीएसपी हरोली मोहन रावत ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।