HomeOnline Quizस्वास्थ्यशिक्षा/नौकरीराजनीतिसंपादकीयबायोग्राफीखेल-कूदमनोरंजनराशिफल/ज्योतिषआर्थिकसाहित्यदेश/विदेश

वाराणसी में 11 से 14 फरवरी तक आयोजित होगी 5वीं राष्ट्रीय मास्टर गेम्स प्रतियोगिता, 180 खिलाड़ी लेंगे हिस्सा

By Sandhya Kashyap

Published on:

Summary

सोलन : पांचवी राष्ट्रीय मास्टर गेम्स प्रतियोगिता वाराणसी में 11 से 14 फरवरी तक आयोजित होने वाली है जिसमें देशभर के खिलाड़ी 16 खेल प्रतियोगिता में भाग लेंगे। हिमाचल से भी इस प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के लिए 180 खिलाड़ी कल रवाना होने जा रहे हैं। सोलन में आयोजित प्रेस ...

विस्तार से पढ़ें:

सोलन : पांचवी राष्ट्रीय मास्टर गेम्स प्रतियोगिता वाराणसी में 11 से 14 फरवरी तक आयोजित होने वाली है जिसमें देशभर के खिलाड़ी 16 खेल प्रतियोगिता में भाग लेंगे। हिमाचल से भी इस प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के लिए 180 खिलाड़ी कल रवाना होने जा रहे हैं।

सोलन में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान मास्टर गेम्स एसोसिएशन के हिमाचल अध्यक्ष विनोद कुमार ने बताया कि हिमाचल से भी 180 खिलाड़ी विभिन्न प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेने के लिए वाराणसी के लिए जाने वाले हैं और उन्हें उम्मीद है कि वे बेहतर प्रदर्शन कर हिमाचल के लिए नाम जीत कर आएँगे।

इन प्रतियोगिता में हिमाचल से हॉकी की 4 टीमें,कबड्डी की 3 टीमें, वॉलीबॉल की 3 टीमें,50 खिलाड़ी एथेलेटिक्स, शूटिंग, वेट लिफ्टिंग और पॉवर लिफ्टिंग प्रतियोगिता शामिल है। विनोद ने बताया कि इस प्रतियोगिता में सरकारी कर्मचारी भी शामिल है जो इस प्रतियोगिता में अपना हुनर दिखायेंगे।

विनोद कुमार ने बताया कि इस बार हॉकी में दो टीमें महिला की भी शामिल है इसके साथ, कबड्डी,वॉलीबॉल और एथेलेटिक्स में भी महिला प्रतिभागी हिस्सा लेंगे। उन्होंने कहा कि प्रतियोगिता में जाने के लिए उन्हें सरकार से भी सहयोग मिला है। और वे उम्मीद करते है कि आने वाले समय मे भी सरकार मास्टर गेम्स को बढ़ावा देने के लिए कार्य करेगी।