HomeOnline Quizस्वास्थ्यशिक्षा/नौकरीराजनीतिसंपादकीयबायोग्राफीखेल-कूदमनोरंजनराशिफल/ज्योतिषआर्थिकसाहित्यदेश/विदेश

बर्फबारी से अटल टनल रोहतांग के समीप फंसे 500 वाहन, बचाव अभियान जारी

By Sandhya Kashyap

Published on:

Summary

मनाली : अटल टनल रोहतांग सहित लाहौल के विभिन्न क्षेत्रों में भारी हिमपात हुआ है। हिमपात से अटल टनल रोहतांग के समीप 500 वाहन बर्फ में फंस गए। इनमें अधिकतर पर्यटक वाहन थे। इसके बाद पुलिस ने वाहनों को निकालने की प्रक्रिया शुरू की। 300 वाहनों को अब तक पुलिस ...

विस्तार से पढ़ें:

मनाली : अटल टनल रोहतांग सहित लाहौल के विभिन्न क्षेत्रों में भारी हिमपात हुआ है। हिमपात से अटल टनल रोहतांग के समीप 500 वाहन बर्फ में फंस गए। इनमें अधिकतर पर्यटक वाहन थे। इसके बाद पुलिस ने वाहनों को निकालने की प्रक्रिया शुरू की। 300 वाहनों को अब तक पुलिस ने सुरक्षित निकाल लिया है। जबकि 200 वाहनों को निकालने का कार्य चल रहा है। भारी हिमपात के बीच पुलिस के जवान वाहनों को निकालने में डटे हैं।  

सूचना मिलते ही डीएसपी क्षमादत्त शर्मा, थाना प्रभारी मुकेश कुमार अपनी टीम के साथ अटल टनल रोहतांग(धुंधी) पहुंचे। डीएसपी क्षमादत्त के नेतृत्व में पुलिस बचाव दल वाहनों को निकालने में लगा है। गौर रहे कि बर्फबारी के चलते सड़क में फिसलन हो गई थी, ऐसे में हादसे की आशंका बनी हुई थी।

डीएसपी मनाली केडी शर्मा ने कहा कि वाहन अचानक हुई भारी बर्फबारी के चलते फंस गए थे। उन्होंने कहा कि फंसे हुए 300 वाहनों को निकाला गया है। मंगलवार को मौसम की स्थिति को देखते हुए ही पर्यटकों को अटल टनल रोहतांग की तरफ जाने की अनुमति दी जाएगी।