HomeOnline Quizस्वास्थ्यशिक्षा/नौकरीराजनीतिसंपादकीयबायोग्राफीखेल-कूदमनोरंजनराशिफल/ज्योतिषआर्थिकसाहित्यदेश/विदेश

----

बंदूक के छर्रे लगने से 5 साल का बच्चा जख्मी, गंभीर हालत में पहुंचाया आईजीएमसी शिमला

By Sandhya Kashyap

Verified

Published on:

Follow Us

बिलासपुर : घुमारवीं उपमंडल के भराड़ी थाना के तहत हरितल्यांगर गांव में बंदूक के छर्रे लगने से पांच वर्षीय मासूम गम्भीर रूप से घायल हो गया। बच्चा गम्भीर हालत में शिमला आईजीएमसी में दाखिल है। वहीं पुलिस ने मौके पर पहुंच कर जांच शुरू कर दी है। गोली लगने की वजह क्या रही पुलिस इसकी जांच कर रही है।

हैरानी इस बात की है कि किसी ने भी पुलिस को सूचना नहीं दी और घायल बच्चे को आईजीएमसी शिमला पहुंचा दिया गया, जहाँ से डॉक्टर ने भराड़ी पुलिस को सूचना दी। उधर शिमला- मटौर नेशनल हाइवे पर हरितलयांगर में ढाबा चलाने वाले राकेश ने पुलिस को कहा कि रात करीब 10:30 बजे मकान मालिक कमल अपने पांच वर्षीय पोते को साथ लेकर आया व दोनों दादा पोता ढाबे के साथ वाले कमरे में चले गए। इसी दौरान कुछ ही पलों में अंदर से गोली चलने की आवाज आई। ढाबा संचालक राकेश के मुताबिक जब वह अंदर गया तो बन्दूक नीचे पड़ी थी, जबकि कमल ने अपने पांच वर्षीय पोते को उठाया हुआ था। घटनास्थल से छह कारतूस, एक गन, गन पाउडर और शराब की आधी बोतल सहित अन्य सामान बरामद हुआ है।

वहीं डीएसपी घुमारवीं चंद्रपाल ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है।