नादौन : जीहण पंचायत के बड़ेत्तर गांव में सोमवार देर शाम को पानी में डूबने से 5 वर्षीय बच्चे की मौत से क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है। सोमवार देर शाम बालक का शव घर के आंगन में बने पानी के टैंक से मिला है।
जानकारी के अनुसार आदविक पुत्र अनूप सोमवार शाम के समय अपने छोटे भाई के साथ आंगन में खेल रहा था और आंगन में ही पानी का टैंक बनाया हुआ था जिसका ढक्कन हटने के बाद आदविक सीधा पानी में गिर गया तो उसका भाई दादी के पास गया और भाई के गिरने की बात बताई। शोर मचाने पर गांव के लोग इकठ्ठा हुए और पुलिस को सूचना दी।
थाना प्रभारी योगराज चंदेल की अगुवाई में पुलिस का दल मौके पर पहुंचा और बच्चे को पानी के टैंक से निकाला तब तक बच्चा दम तोड़ चुका था।
बच्चे की मां खेतों में घास लेने गई हुई थी जबकि पिता बाहर नौकरी करते हैं। बालक का शव पानी के टैंक में पाया गया है जिसे लोगों के सहयोग से बाहर निकाला गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर आगामी कार्रवाई आरंभ कर दी है।
इस संबंध में थाना प्रभारी योगराज चंदेल ने बताया कि पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है। मामला दर्ज करके आगे छानबीन की जा रही है। क्षेत्र में इस घटना से शोक की लहर दौड़ गई है।