HomeOnline Quizस्वास्थ्यशिक्षा/नौकरीराजनीतिसंपादकीयबायोग्राफीखेल-कूदमनोरंजनराशिफल/ज्योतिषआर्थिकसाहित्यदेश/विदेश

4 दिवसीय खंड स्तरीय अंडर-19 छात्रा वर्ग खेलकूद प्रतियोगिता का समापन 

By Sandhya Kashyap

Published on:

Summary

जोगिंद्र नगर : राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला पंजालग में रविवार को 4 दिवसीय खंड स्तरीय अंडर 19 छात्रा वर्ग खेलकूद प्रतियोगिता का सफलतापूर्वक समापन हो गया। बता दें कि इस खेलकूद प्रतियोगिता का समापन स्थानीय विधायक प्रकाश राणा ने किया।मुख्यअतिथि का स्कूल प्रांगण में पहुंचने पर स्कूल प्रधानाचार्य अजय राठौर ...

विस्तार से पढ़ें:

जोगिंद्र नगर : राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला पंजालग में रविवार को 4 दिवसीय खंड स्तरीय अंडर 19 छात्रा वर्ग खेलकूद प्रतियोगिता का सफलतापूर्वक समापन हो गया। बता दें कि इस खेलकूद प्रतियोगिता का समापन स्थानीय विधायक प्रकाश राणा ने किया।मुख्यअतिथि का स्कूल प्रांगण में पहुंचने पर स्कूल प्रधानाचार्य अजय राठौर ने उनका जोरदार स्वागत किया और मंच पर पहुंचने के उपरांत प्रधानाचार्य ने उनको सम्मानित भी किया।

समापन समारोह में विभिन्न स्कूलों से आई स्कूली छात्राओ ने मार्च पास की सलामी भी दी और इस खेलकूद प्रतियोगिता का समापन किया।वहीं स्कूली छात्रों द्वारा विभिन्न स्कूलों से आई छात्रों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए।वहीं जोगिन्दरनगर विधायक प्रकाश राणा ने विजेता रही टीमों को समानित भी किया गया।

स्कूल प्रधानाचार्य अजय राठौर ने कहा कि 4 दिवसीय अंडर-19 छात्रा वर्ग खेलकूद प्रतियोगिता सफलतापूर्वक समापन हो गया।उन्होंने कहा कि यह स्थानीय लोगों के सहयोग से यह सब संभव हो पाया हैं। उन्होंने मुख्यअतिथि विधायक प्रकाश राणा का धन्यवाद भी किया।वहीं चोथे दिन वॉलीवाल में खुडडी स्कूल और लडभडोल स्कूल के बीच मुकाबला जिसमें खुडडी विजेता और लडभडोल स्कूल रनर अप कबबडी में लडभडोल और पंडोल के बीच मैच हुआ जिसमें लडभडोल स्कूल विजेता रहा और पंडोल स्कूल रनर अप खो-खो में पंजालग स्कूल और लडभडोल के बीच मैच हुआ जिसमें पंजालग स्कूल विजेता और लडभडोल स्कूल रनर अप बैडमिंटन के मैच में लडभडोल स्कूल और ऊटपुर स्कूल के बीच खेला जिसमें लडभडोल स्कूल विजेता और ऊटपुर स्कूल रनर अप शतरंज में पंजालग स्कूल और ऊटपुर स्कूल के बीच मुकाबले में पंजालग स्कूल विजेता रही और ऊटपुर स्कूल रनर अप योगा में ऊटपुर स्कूल विजेता और बाग पंडोल रनर अप मार्च पास में पंजालग स्कूल विजेता कल्चर में पहला स्थान लडभडोल स्कूल विजेता उपविजेता पंडोल स्कूल रहा।इसके अलावा फोक डांस में लडभडोल स्कूल विजेता और रनर अप पंजालग स्कूल अनुशासन में बाग पंडोल विजेता भाषण प्रतियोगिता में लडभडोल स्कूल की मुस्कान प्रथम तुलाह स्कूल में पलक खददर स्कूल की अननया समूहगान में पहला स्थान तुलाह दुसरा स्थान खददर और गोलवां और तीसरे स्थान में बाग पंडोल स्कूल रहा।समूहगान में लडभडोल स्कूल पहले स्थान खददर स्कूल दुसरे स्थान में वहीं तीसरे स्थान में भराडपटट रहा हैं।और आल राउंड बेस्ट का खिताब लडभडोल स्कूल के नाम रहा।इस मौके पर ग्राम पंचायत कथोण की प्रधान मधु देवी उपप्रधान किशोरी लाल पूर्व जिला परिषद संजीव शर्मा पूर्व प्रधान लालमन देशराज आदि मौजूद रहे।