HomeOnline Quizस्वास्थ्यशिक्षा/नौकरीराजनीतिसंपादकीयबायोग्राफीखेल-कूदमनोरंजनराशिफल/ज्योतिषआर्थिकसाहित्यदेश/विदेश

----

31 जनवरी तक कोरोना बंदिशें जारी, गणतंत्र दिवस पर 50 फीसदी लोग हो सकेंगे शामिल: आरके गौतम

By Sushama Chauhan

Verified

Published on:

Follow Us

प्रातः 6 बजे तक जारी रहेगी पाबंदियां

नाहन/सिरमौर: हिमाचल में कोरोना का कहर लगातार जारी है. प्रदेश में लगातार बढ़ रहे कोरोना के मामलों के चलते सरकार ने प्रदेश में 31 जनवरी तक बंदिशें बढ़ा दी है. प्रदेश के सभी शैक्षणिक संस्थान भी 31 जनवरी तक बंद रहेंगे. वहीं 25 और 26 जनवरी के कार्यक्रम कोरोना के नियमों में रहकर मनाए जाएंगे।

31 जनवरी तक कोरोना बंदिशें जारी, गणतंत्र दिवस पर 50 फीसदी लोग हो सकेंगे शामिल: आरके गौतम
omicron


कोरोना संक्रमण के बढते मामलों को देखते हुए हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा जारी आदेशों का अनुसरण करते हुए जिला दण्डाधिकारी सिरमौर राम कुमार गौतमण ने जिला में पहले से लगी पाबंदियों को 31 जनवरी 2022 प्रातः 6 बजे तक बढ़ाने के आदेश जारी किए हैं।
उन्होंने बताया कि जिला में पूर्ण राजयत्व दिवस और गणतंत्र दिवस से संबंधित समारोह के दौरान कुल क्षमता का 50 फीसदी लोगों को एकत्र होने की अनुमति होगी और उन्हें कोविड अनुरूप व्यवहार सुनिश्चित करना होगा।