HomeOnline Quizस्वास्थ्यशिक्षा/नौकरीराजनीतिसंपादकीयबायोग्राफीखेल-कूदमनोरंजनराशिफल/ज्योतिषआर्थिकसाहित्यदेश/विदेश

----

एचआरटीसी कर्मियों को 3% डीए, डिप्टी सीएम की अध्यक्षता में HRTC बीओडी मीटिंग में लगी मुहर

By Sandhya Kashyap

Verified

Published on:

Follow Us

शिमला : एचआरटीसी कर्मचारियों को तीन फीसदी डीए जल्द जारी किया जाएगा। तीन फीसदी डीए जारी करने के लिए एचआरटीसी की बीओडी ने मुहर लगा ली है। सोमवार को शिमला के पीटरहॉफ में एचआरटीसी की बीओडी की बैठक डिप्टी सीएम मुकेश अग्रिहोत्री की अध्यक्षता में हुई है। बीओडी में सरकार द्वारा जारी किया गया तीन फीसदी डीए तत्काल प्रभाव से जारी करने की सहमति जताई गई है। इसके अलावा निगम के कर्मचारियों की ड्यूटी के दौरान मृत्यु होने पर एक्स ग्रेशिया लाभ को नियमित कर्मचारी के लिए 55 हजार से बढ़ाकर 1.50 लाख और अनुबंध कर्मचारी के लिए एक लाख रुपए करने पर भी हामी भरी गई है।

उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने एचआरटीसी के नवगठित निदेशक मंडल की पहली बैठक में कहा कि पथ परिवहन निगम की प्रदेश में अपनी एक साख है। हम इस साख को और मजबूत करेंगे। उन्होंने इस संबंध में संबंधित अधिकारियों को उचित दिशा निर्देश भी जारी किए। उन्होंने कहा कि बस खरीद सहित अन्य प्रकार की खरीद में पारदर्शिता सुनिश्चित की जाएगी। निगम में भ्रष्टाचार को किसी भी सूरत में सहन नहीं किया जाएगा।

उपमुख्यमंत्री सोमवार को होटल पीटर हॉफ में निदेशक मंडल की 153वीं बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। इस मौके पर उन्होंने कहा कि समय के साथ निगम की विभिन्न देनदारियों को निपटाया जाएगा। उपमुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार प्रदेशवासियों को बेहतर परिवहन सेवाएं देने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि इसी कड़ी में सोमवार को चौड़ा मैदान से 20 नई इलेक्ट्रिक बसों को मुख्यमंत्री के साथ मिलकर हरी झंडी देकर रवाना किया गया है। इससे पूर्व धर्मशाला से 15 इलेक्ट्रिक बसों को निगम के बेड़े में शामिल किया जा चुका है।

उपमुख्यमंत्री ने कहा कि 75 नई इलेक्ट्रिक बसें जल्द निगम के बेड़े में शामिल होंगी। इसको लेकर टेंडर जारी कर दिया गया है। कुल मिलाकर 110 इलेक्ट्रिक बसों को सडक़ों पर आम लोगों की सेवा में तैनात करने को लेकर कार्रवाई जारी है। बैठक में परिवहन निदेशक अनुपम कश्यप, एमडी एचआरटीसी संदीप कुमार सहित अन्य अधिकाराी मौजूद रहे।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

--advertisement--